देश

फ्रेंडस ऑफ MP में पहले दिन ही 1 लाख करोड़ का इन्वेस्टमेंट, ओमान देगा 5 हजार जॉब

इंदौर।फ्रेंड्स ऑफ एमपी में पहले दिन ही एक लाख करोड़ के निवेश आए। इसमें दुनियाभर से 500 से ज्यादा विदेशी फ्रेंड्स शिरकत कर रहे हैं। सीएम शिवराज सिंह इस कॉन्क्लेव में मिले रेस्पांस से काफी उत्साहित नजर आए। उन्होंने मीडिया से चर्चा में कहा है कि फ्रेंड्स ऑफ एमपी से पहले दिन ही एक लाख करोड़ का निवेश प्रदेश को मिला है। इसके साथ ही हमारे 5 हजार नौजवानों को ओमान में नौकरी मिलेगी।

इन देशों के एमपी के फ्रेंड्स
फ्रेंड्स ऑफ एमपी के लिए अमेरिका से 120, इंग्लैंड से 51, सऊदी अरब से 22 सहित सिंगापुर, हांगकांग व अन्य देशों के 300 से ज्यादा विदेशी मित्र आए हैं। 200 से ज्यादा मेहमानों ने बुधवार को पहले दिन बातचीत की। किसी ने उच्च शिक्षा तो किसी ने स्वास्थ्य सेक्टर में काम करने की बात कही। कई उद्योगपतियों ने फूड प्रोसेसिंग, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में मदद करने, पर्यटन में काम करने की मंशा जताई।

मेहमानों ने सराफा में गाजर का हलवा और रबड़ी लुत्फ
प्रदेश में निवेश की संभावनाओं पर दिनभर चर्चा के बाद विदेशी मेहमान रात में आई बस से राजबाड़ा पहुंचे। यहां लाइट एंड साउंड शो देखा। फिर सराफा चौपाटी पहुंचकर गाजर का हलवा, मालपुए, रबड़ी सहित अन्य व्यंजनों का लुत्फ उठाया।

ओमान में 5 हजार को दिलाएंगे नौकरी
फाउंडर एंड सीईओ डब्ल्यू ई नेटवर्क एलएलसी सल्तनत ऑफ ओमान योगेंद्र कटियार : आईटीआई और पॉलिटेक्निक के विद्यार्थियों को ट्रेनिंग देकर ओमान में हर साल पांच हजार युवाओं को रोजगार दिलाएंगे। प्रमुख सचिव विवेक अग्रवाल ने कहा कि इंदौर में बाइक शेयरिंग और भोपाल व इंदौर में नवीनतम तकनीकी के साथ अफोर्डेबल हाउसिंग पर काम होगा।

सीएम से सवाल जवाब
सवाल – पेट्रोल-डीजल पर वैट कम किया और फिर 50 पैसे सेस लगा दिया?
सीएम-50 पैसे ही बढ़ाए हैं। काफी विचार कर फैसला लिया है।
सवाल-सफाई, सड़क में दुनिया में अच्छे, अपराध पर क्या कहेंगे?
सीएम- अपराध होते हैं तो कार्रवाई भी हो रही है। स्थिति पहले से बेहतर है।
सवाल-ग्लोबल समिट में आए करार और औद्योगिक विकास पर क्या हो रहा है?
सीएम-साल 2014-16 के बीच 1.72 लाख करोड़ का निवेश आया और बीती समिट के बाद एक लाख करोड़ का निवेश आया।
सवाल-अंबानी, जेपी जैसे निवेशकों की हालत खराब है। इनके करार का क्या?
सीएम- अनिल अंबानी ने पॉवर प्रोजेक्ट लगाए और 20 हजार करोड़ का निवेश किया है।

Related Articles

Back to top button