देशसुर्खियां

उद्यमियों के लिए निशुल्क आवासीय प्रशिक्षण 19 से

राजनांदगांव| एससी-एसटी हब योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ उद्यमिता विकास केन्द्र शाखा द्वारा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के कार्यरत उद्यमियों के लिए 19 मार्च से निशुल्क सात दिवसीय रहवासी क्षमता वर्धन विकास कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के कार्यरत उद्यमियों की क्षमता विकास कर उनकी व्यवसाय वृद्धि एवं शासन की योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिए मार्गदर्शन एवं सहयोग प्रदान करना है। प्रशिक्षण में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही प्रशिक्षणार्थियों को सीएसआईडीपी, एनएसआईसी, आदि संस्थाओं में पंजीयन की प्रक्रिया, शासकीय खरीदी में भाग लेने की प्रक्रिया आदि विषयों पर जानकारी दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button