देश

अमेठी में किसानों ने खोला मोर्चा, फूंका राहुल गांधी का पुतला बोले-हमारी जमीन वापस करो

अमेठी स्थित गौरीगंज तहसील के किसान राहुल गांधी के खिलाफ मंगलवार को सड़क पर उतर आए। कौहार गांव में बंद पड़ी सम्राट साइकिल फैक्ट्री की भूमि वापस लेने की मांग को लेकर कंपनी के गेट के सामने सांसद राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी की। किसानों ने भूमि वापस नहीं होने पर दशा में बड़े प्रदर्शन का अल्टीमेटम दिया है।
गौरीगंज तहसील के कौहार गांव में यूपीएसआईडीसी से अधिग्रहीत व बंद पड़ी सम्राट साइकिल की भूमि वापस करने की मांग को लेकर किसान एक बार फिर प्रदर्शन पर उतर आए हैं।

पिछले दिनों भाजपा जिलाध्यक्ष उमाशंकर पांडेय के साथ किसानों के प्रदर्शन व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के दखल के बाद एसडीएम कोर्ट से वाद का निर्णय होने के बावजूद आज तक कोई कार्रवाई नहीं होने से नाराज किसान मंगलवार को पुन: सड़क पर उतर आए।

किसानों ने बंद पड़ी सम्राट साइकिल फैक्ट्री गेट पर घंटों प्रदर्शन कर सांसद राहुल गांधी के खिलाफ ‘राहुल गांधी शर्म करो, हमारी जमीन वापस करो’ के नारे लगाए। इसके बाद कलेक्ट्रेट पहुंचे किसानों ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को दिया।

ज्ञापन में किसानों ने निष्प्रयोज्य पड़ी किसानों की अधिग्रहीत भूमि उन्हें वापस करने की मांग की। किसानों ने मांगें पूरी नहीं होने की दशा में बड़े प्रदर्शन का अल्टीमेटम दिया है। इस मौके पर किसान लल्लन पाठक व योगेश समेत कई किसान मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button