देश

ऋण माफी की सुविधा प्राप्त कर प्रफुल्लित हो रहा है किसान हरिमोहन “खुशियों की दास्ता”

मध्यप्रदेश शासन की जय किसान फसल ऋण माफी योजना के माध्यम से जिले की तहसील श्योपुर के ग्राम मानपुर निवासी किसान श्री हरिमोहन पुत्र श्री कल्लू द्वारा पंजाब नेशनल बैक श्योपुर से लिया गया ऋण 96727 रूपये माफ होने से प्रफुल्लित हो रहा हैं।

मानपुर के किसान हरिमोहन पुत्र श्री कल्लू ने बताया कि बच्चों की पढ़ाई और आजीविका का एकमात्र सहारा खेती के बदौलत अपने दैनिक जीवन की परेशानियों को दूर करने में असमर्थ हो रहे थे, दिन रात एक ही बात की चिंता कर्ज के बोझ और परिवार के लालन-पालन में हो रही परेशानी से वे बहुत चिंतित थे। हालात यह थे कि जिससे वे बैंक से लिए फसल ऋण की किस्त भी भर पाने में असमर्थ थे।

प्रभारी मंत्री श्री लाखन सिंह यादव के मुख्य आतिथ्य में जिला मुख्यालय श्योपुर पर आयोजित किसान सम्मेलन में जब श्योपुर तहसील के ग्राम मानपुर के किसान श्री हरिमोहन पुत्र श्री कल्लू का नाम ऋण माफी का किसान सम्मान पत्र लेने के लिए आमंत्रित किया। तब किसान हरिमोहन अपनी खुशी का इजहार करते हुए सम्मान पत्र लेने पहुँचे। यह सम्मान पत्र प्रभारी मंत्री श्री लाखन सिंह यादव द्वारा क्षेत्रीय विधायक श्री बाबू जण्डेल एवं कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल की उपस्थिति में प्रदान किया। किसान श्री हरिमोहन ने कहा कि प्रदेश सरकार की जय किसान फसल ऋण माफी योजना उनकी जिंदगी में खुशियों की बहार लेकर आई।
श्योपुर तहसील के ग्राम मानपुर निवासी किसान श्री हरिमोहन पुत्र श्री कल्लू ने बताया कि खेती किसानी ही मेरी आजीविका का सहारा है। फसल खराब होने और आर्थिक परेशानियों से किसानों को जूझना पड़ता है। आज इस परेशानी को प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने उनका 96 हजार 727 रूपये का कर्ज माफ कर मेरी चिंता को दूर किया है। हम सब किसान इससे बहुत खुश हैं, हम सभी मप्र सरकार और मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ को धन्यवाद ज्ञापित करते हैं।

Related Articles

Back to top button