देश

आयोजन: राष्ट्रीय एकता शिविर में जिले के युवाओं ने छत्तीसगढ़ को दिलाई टॉप-5 में जगह

कार्यक्रमों में टॉप 5 में ये राज्य हैं शामिल

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रदर्शन के आधार पर बनी टॉप-5 प्रांतों की सूची में छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, असम, पंजाब व तमिलनाडु शामिल हैं।

इन 13 राज्यों के युवा हैं प्रतिभागी

छत्तीसगढ़, असम, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, आंध्रप्रदेश, केरल, पंजाब, उड़ीसा व तेलंगाना।

छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करने वालों में ये युवा शामिल

छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाले युवाओं में जिले के बालिका व 6 बालक शामिल हैं। जिसमें दीपक निर्मलकर, राहुल कैवर्त, चतुर खरे, नवीन कांत, सहपाल राठिया, मनीष श्याम, यामिनी, गरिमा, अनीता निर्मलकर, अनीता साहू, ममता, विनय, वागेश्वरी व जानकी कोरबा से हैं।

छत्तीसगढ़ के पारंपरिक वेशभूषा में प्रस्तुति देने के बाद युवा व युवतियां

कोरबा| नेहरू युवा केन्द्र संगठन द्वारा राष्ट्रीय एकता शिविर का आयोजन यूथ हॉस्टल चित्तूर, आंध्र प्रदेश में चल रहा है। इसमें छत्तीसगढ़ समेत देश के 13 राज्यों के युवा प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। 26 फरवरी तक चलने वाले शिविर में सभी प्रांतों के युवा अपने-अपने राज्यों की लोक संस्कृति का प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके आधार पर उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा। जिले के नेहरू युवा केन्द्र के 15 युवा छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। जिनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर छत्तीसगढ़ का स्थान टॉप-5 में शामिल है।

Related Articles

Back to top button