देश

अमेरिका में गोलीबारी पर बोले डोनाल्ड ट्रंप, हत्या करने वालों को ‘जल्द’ सजा होनी चाहिए

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सप्ताहांत में हुई गोलीबारी की दो घटनाओं पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए श्वेत श्रेष्ठवाद और नस्लवाद की सोमवार को निंदा की और कहा कि सामूहिक हत्या करने वालों को सजा ”जल्द” होनी चाहिए।

ट्रंप इन आरोपों का सामना कर रहे हैं कि प्रवासी विरोधी उनकी बयानबाजी ने देश में कट्टरपंथियों को और बढ़ाया दिया है। ट्रंप ने व्हाइट हाउस से अपने सीधे प्रसारण का इस्तेमाल नस्लवाद की असामान्य तौर पर सीधी निंदा करने के लिए किया।

उन्होंने कहा, ”हमारे देश को नस्लवाद, कट्टरता और श्वेत श्रेष्ठवाद की निंदा करनी चाहिए।” उन्होंने एफबीआई को निर्देश दिया कि वह ”घृणा के चलते होने वाले अपराधों और घरेलू अतिवाद” से मुकाबले के लिए सभी संसाधनों का इस्तेमाल करे। ट्रंप की ओर से यह बयान एल पासो, और डायटन में गोलीबारी की घटनाओं में लोगों के मारे जाने की घटना पर प्रतिक्रिया में आयी है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका में ‘नफरत के लिए कोई स्थान नहीं है’ और इन नरसंहारों को अंजाम देने वाले बंदूकधारी ‘मानसिक समस्याओं’ से ग्रसित हैं। रविवार को न्यूजर्सी के बेडमिंस्टर में अपने गोल्फ क्लब में सप्ताहांत बिताने के बाद वॉशिंगटन लौटने के लिए एयर फोर्स वन में सवार होने से पहले ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा, “हमारे देश में नफरत के लिए कोई जगह नहीं है, और हम इस बात का ध्यान रखने वाले हैं।”

ट्रंप ने गोलीबारी के लिए मीडिया को भी ठहराया जिम्मेदार
वहीं दूसरी ओर, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सप्ताहांत में हुयी गोलीबारी में 29 लोगों के मारे जाने की घटना के लिए सोमवार को मीडिया को जिम्मेदार ठहराते नजर आए। ट्रंप ने ट्वीट किया, ”हमारे देश में जिंदगी और सुरक्षा के लिए मीडिया पर बड़ी जिम्मेदारी है।”

उन्होंने लिखा, ” फर्जी खबरों ने, सालों से घुमड़ रहे गुस्से और आक्रोश को बढ़ाने में बहुत बड़ी भूमिका अदा की है। समाचारों की कवरेज में निष्पक्ष, संतुलित और भेदभावरहित होना होगा अन्यथा इस तरह की भयानक समस्याएं केवल बढ़ेंगी, कम नहीं होंगी।”

Related Articles

Back to top button