देश

दिव्यांगों को पहली बार मिले लेपटॉप “सफलता की कहानी”

विदिशा जिले में दिव्यांगो को पहली बार लेपटॉप प्रदाय किए गए है। जनसुनवाई कार्यक्रम में लश्करपुर के श्री रामू अहिरवार और बासौदा की ग्राम सिरनोटा के दशरथ सिंह अहिरवार ने कलेक्टर को आवेदन प्रस्तुत करते हुए लेपटॉप दिलाए जाने का आग्रह किया था।
मुख्यमंत्री निःशक्त शिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत जिले के दोनो हितग्राहियों को लेपटॉप दिलाए गए है। श्री रामू अहिरवार जो कक्षा बारहवीं में इन्दौर के शासकीय सुभाष उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़ा गणेश में अध्ययनरत है। उन्होंने चर्चा के दौरान बताया कि लेपटॉप मिल जाने से जहां पढाई में सहूलियत होगी वही पार्ट टाइम जॉब कर सकूंगा। इसके लिए श्री रामू के द्वारा प्रतिष्ठित संस्थानों को अपना मोबाइल नम्बर 9754236305 दर्ज कराया गया है। ताकि आवश्यकता पड़ने पर वे रामू से सीधा सम्पर्क कर सकें। पांच भाई और एक बहन में सबसे ज्यादा पढाई अब तक रामू ने की है। रामू ने बताया कि पांचवीं तक आंखो से मुझे दिखाई देता था उसके बाद पता नही कौन से बीमारी हुई कि मुझे आंखो से पूर्णतः दिखना बंद हो गया। शिक्षा के प्रति रामू का रूझान देखते हुए कलेक्टर ने दृष्टिबाधित अक्षम रामू को लेपटॉप दिलाने के लिए विशेष पहल की है। हितग्राही रामू लेपटॉप पाकर प्रसन्नचित मुद्रा में अपने घर की ओर रवाना हुआ।
ग्राम सिरनोटा के दशरथ अहिरवार ने बताया कि वर्तमान में बीए पाचवें सेमेस्टर में अध्ययनरत हूं। संजय गांधी स्मृति महाविद्यालय में पढाई लिखाई मेरी जारी है। मेरा एमपी पीएससी परीक्षा के माध्यम से प्रशासानिक पद पर चयन हो इस कार्य में शासन की योजना के तहत मुझे प्रदाय किया गया लेपटॉप मेरा सारथी बनेगा। श्री दशरथ को अभी से छोटे-छोटे काम के लिए उनके मोबाइल नम्बर 8871245375 पर सम्पर्क करने लगे है।

Related Articles

Back to top button