देश

अब संस्कृत सिखाएगी दिल्ली सरकार, 75 लर्निंग सेंटर खोलने की योजना

दिल्ली सरकार संस्कृत भाषा के प्रचार प्रसार करने का विचार बना रही है। इसी तौर पर दिल्ली सरकार ने प्रदेश भर में 75 लर्निंग सेंटर खोलने जा रही है। बुधवार को इस सिलिसिले में सरकार ने घोषणा भी की है। उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस विषय की जानकारी देते हुए बताया कि ये लर्निंग सेंटर 3 महीने के छोटे कोर्स कराएंगे। सरकार ने इस सिलसिले में एक कमेटी का गठन भी किया है जो एक महीने में इन कोर्स का सिलेबर्स बनाएगी। इस कोर्स की क्लास हफ्ते में तीन बार दो घंटे की हुआ करेगी। सिसोदिया जो दिल्ली सरकार में शिक्षा मंत्री भी हैं उन्होंने कहा इन कोर्स का उद्देश्य लोगों को भाषा में निपुण बनाना है। इस समय स्कूलों में संस्कृत पढ़ाई जा रही है लेकिन इन कोर्स में टेक्नीकल और व्याकारण पर अतिरिक्त ध्यान दिया जाएगा।
मनीष सिसोदिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कोर्स में ज्यादा ध्यान पूजा-पाठ, संस्कार आदि में इस्तेमाल होने वाली संस्कृत सिखाने पर होगा। अभी तक लोग धार्मिक विषयों में पंडितों कहे अनुसार आंख बंदकर कर के अनुसरण करते हैं। मनीष सिसोदिया ने कहा कि कोर्स का डिजाइन इस तरह होगा, जिससे लोग शौकिया संस्कृत सीखने के लिए आगे आएं। जैसे लोग उर्दू व अंग्रेजी सीखते हैं। कोर्स की फीस भी बेहद मामुली रखने की बात कही जा रही है। इसके अलावा सरकार हिन्दी और दूसरी क्षेत्रीय भाषाओं पर प्रचार पर भी जोर दिया जाएगा। इसके साथ ही सरकार की योजना राज्य भर में साहित्य पर चर्चा नाम से साहित्यिक क्लब बनाने की भी है।

Related Articles

Back to top button