देश

झारखंड में “कोरोना वैक्सीन” ने एक शख्स को दी नई जिंदगी

रांची : कोरोना वैक्सीन ने खोए हुए व्यक्ति को जीवनदान दिया। झारखंड के बोलारो जिले का एक शख्स चार साल से बिस्तर पर पड़ा है. हालांकि, कोविड-19 का टीका लगवाने के बाद वह फिर चलने लगे। 44 वर्षीय दुलारचंद चार साल पहले एक दुर्घटना में शामिल हो गया था। दुर्घटना के बाद वह बोलने में असमर्थ था, चल नहीं सकता था और बिस्तर तक ही सीमित था।

‘दुलारचंद को 4 जनवरी को कोवशील्ड वैक्सीन की पहली खुराक मिली थी। कोविड वैक्सीन लेने के एक दिन बाद उनके शरीर में प्रतिक्रिया होने लगी। बोकारो के पेटारवार गांव में पेटारवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ. अल्बेल केरकेट्टा ने कहा, फिर उन्होंने अपनी खोई हुई आवाज वापस पा ली और चलना शुरू कर दिया।

इसका जवाब देते हुए दुलारचंद ने कहा, “मैं खुश हूं कि मुझे टीका लगाया गया है। 4 जनवरी को टीका लगवाने के बाद मैं अपने पैरों पर खड़ा हो पाया। मुझे अपनी खोई हुई आवाज भी वापस मिल गई।’ इस बीच, बोकारो के सिविल सर्जन डॉ जितेंद्र कुमार ने कहा कि यह घटना “आश्चर्यजनक है लेकिन चमत्कारी नहीं है”। डॉ. जितेंद्रकुमार ने निर्देश दिया कि दुलारचंद के मेडिकल इतिहास की जांच के लिए एक मेडिकल टीम का गठन किया जाए।

वेंकट, एकबार रिपोर्टर,

Related Articles

Back to top button