देश

इमरजेंसी से लेकर अब तक कांग्रेस की मानसिकता नहीं बदली है- पीएम मोदी


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कांग्रेस पर संविधान के दुरूपयोग का आरोप लगाते हुए कहा कि देश में 43 साल पहले 25 जून को इमरजेंसी सत्ता के लालच और एक परिवार की सेवा के चलते लगाई गई थी। मुंबई में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने गांधी परिवार का नाम लिए बिना कहा कि कांग्रेस और उसका परिवार इमरजेंसी के बाद से अपनी मानसिकता नहीं बदल रहे हैं।

आगामी लोकसभा चुनाव 2019 को देखते हुए बीजेपी ने इसी हफ्ते कांग्रेस की दिवंगत नेता इंदिरा गांधी पर हमला बोला था जिन्होंने प्रधानमंत्री रहते हुए देश में इमरजेंसी लगाई थी।

हार के डर से बनाया जाता है भय का माहौल

एएनआई के अनुसार पीएम मोदी ने कहा- “जब भी परिवार को अपनी हार का डर होता है वे इस बात का शोर मचाने लगते हैं कि देश संकट में है और चारों तरफ भय का वातावरण है।” पीएम मोदी ने कहा- “देश कभी ये नहीं सोच सकता था कि सिर्फ सत्ता के लालच और एक परिवार की सेवा की खातिर भारत को एक जेलखाना बना दिया जाएगा। सभी लोग डर के साए में जीने के लिए मजबूर थे। संविधान का दुरूपयोग किया गया।”

इमरजेंसी पर युवाओं को करना है जागरूक

उन्होंने कहा- “हम काला दिन (इमरजेंसी) इसलिए नहीं मनाते हैं ताकि कांग्रेस की आलोचना कर सकें बल्कि हम चाहते हैं कि जो कुछ भी हुआ उससे युवाओं को जागरूक किया जा सके।”

इससे पहले, “मोदी ने ट्वीटर पर कहा था- हमें काम करने दें ताकि लोकतंत्र को और मजबूत किया जा सके। लिखना, बहस करना, तर्क वितर्क करना, सवाल करना ये सभी लोकतंत्र के महत्वपूर्ण पहलू है जिस पर हम गर्व करते हैं। कोई भी ताकत संविधान की इस बुनियादी चीजों को नहीं छेड़ सकती है।”

Related Articles

Back to top button