देशसुर्खियां

कांग्रेस ने उठाए पीएम केयर्स फंड पर सवाल

कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रधानमंत्री केयर्स ट्रस्ट फंड बनाए जाने को लेकर मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के नेताओं ने सवाल उठाए हैं। कांग्रेस की ओर से मौटे तौर पर दो सवाल उठे हैं। पहला सवाल ये है कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष के रहते अलग से नया ट्रस्ट क्यों बनाया गया। वहीं दूसरा सवाल है कि नए ट्रस्ट में पारदर्शिता क्यों नहीं है, जिससे देश के नागरिक को पता चले कि उसका पैसा कैसे खर्च हो रहा हैं। कांग्रेस सांसद शशि थरूर और प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने ये सवाल उठाए हैं।

गौरव वल्लभ ने भी उठा सवाल कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने कहा है कि पीएम राष्ट्रीय राहत कोष में 3800 करोड़ बगैर किसी इस्तेमाल के पड़े हैं। ऐसे में पीएम केयर्स फंड बनाने की क्या जरूरत थी? क्या पीएम-केयर्स फंड एक ट्रस्ट है। क्या इसमें डोनेट करने वालों को टैक्स रिलीफ मिलेगी? इन बातों का जवाब क्यों नहीं दिया गया है।

थरूर ने किया ट्वीट कांग्रेस सांसद थरूर ने ट्विटर पर लिखा है, क्यों न PMNRF का ही नाम PM-CARES कर दिया जाए। एक्रॉनिम्स के प्रति पीएम की दीवानगी को देखते हुए यह ठीक रहता। इसके बजाय एक नए ट्रस्ट का गठन कर लिया गया, जिसके नियमों और खर्चों में पारदर्शिता का घोर अभाव है। साथ ही एक ग्राफ भी थरूर ने शेयर किया है, जिसमें PMNRF के खर्च को लेकर बताया गया है।

सोशल मीडिया पर भी कई लोगों ने लिखा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ट्वीट के जरिये अपील करके कहा था कि कोविद-19 जैसी आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और आपात राहत कोष (पीएम-केयर्स फंड) की स्थापना की जा रही है और लोग उसमें दान करें। काफी बड़ी राशि इसमें दान भी की जा रही है। वहीं इस पर सवाल भी खड़े हो रहे हैं। क्योंकि इस ट्रस्ट की शुरुआत की गई है जिसके नियमों और खर्चों को लेकर किसी तरह की स्पष्टता नहीं है। पूछा जा रहा है कि जब सालों से सरकारी पीएम रिलीफ फंड या प्रधानमंत्री राहत कोष मौजूद है तो फिर एक नए फंड कि जरूरत क्यों आन पड़ी? सोशल मीडिया पर ये सवाल ये भी पूछा जा रहा है कि पीएम केयर्स फंड कैग की परिधि से बाहर होगा जिसकी वजह से कोष से किए गए खर्च और उनके इस्तेमाल पर किसी की नजर नहीं रहेगी।

Related Articles

Back to top button