देश

राहुल गांधी में नरेन्द्र मोदी को टक्कर देने की कूवत नहीं- कांग्रेस सांसदों की निजी बातचीत

2019 के लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी भले ही राहुल गांधी को अपना चेहरा बनाने की सोच रही हो, लेकिन कांग्रेस के कई ऐसे नेता और सांसद हैं जिन्हें राहुल गांधी की काबिलियत पर शक है। ऐसे नेता निजी बातचीत में स्वीकार भी करते हैं कि 2019 के आम चुनाव में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी में पीएम नरेन्द्र मोदी को टक्कर देने की करिश्माई नेतृत्व क्षमता मौजूद नहीं है। कांग्रेस के नेता इसके लिए कई उदाहरणों का हवाला देते हैं। शुक्रवार 28 जुलाई को संसद के गलियारों में कांग्रेस के सांसद कुछ ऐसी ही बातें आपस में कर रहे थे। अंग्रेजी वेबसाइट रेडिफ डॉट कॉम के मुताबिक कांग्रेस सांसद इस बात को लेकर चिंतित दिखे कि अगर बात वाकपटुता, लोकप्रियता और नेतृत्व क्षमता की आती है तो नरेन्द्र मोदी राहुल गांधी से मीलों आगे नजर आते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण के कुछ दोस्त ये कहते हुए सुने गये कि कांग्रेस में नरेन्द्र मोदी को टक्कर देने के लिए उस कद और शख्सियत का कोई नेता मौजूद नहीं है। इन नेताओं की माने तो इन्हें राहुल गांधी के नेतृत्व में बहुत कम विश्वास है।

संसद के गलियारों में कांग्रेस के कई नेता हाल के बिहार के राजनीतिक घटनाक्रम का हवाला देते हुए पूछते हैं, जिसमें राहुल गांधी ने कहा था कि उन्हें पता था कि नीतीश कुमार पाला बदलेंगे, कि आखिर राहुल ने नीतीश को ऐसा करने से रोकने के लिए क्या किया। कांग्रेस के कई नेताओं ने दबी जुबान से इस मुद्दे पर राहुल की नेतृत्व क्षमता पर सवाल उठाया।
गुजरात में कांग्रेस के विधायकों द्वारा पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल होने की घटना से भी कांग्रेस खेमे में हड़कंप है। संसद में निजी बातचीत के दौरान इस मुद्दे पर भी कई कांग्रेस नेता आपस में चर्चा करते दिखे। बता दें कि गुजरात इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले गुजरात कांग्रेस के कद्दावर नेता शंकर सिंह वाघेला पार्टी छोड़ चुके हैं। इस घटना से नाराज गुजरात के 7 विधायकों ने हाथ का साथ छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया है। इस घटना से भी कांग्रेस के नेताओं का आत्मविश्वास कमजोर हुआ है।

Related Articles

Back to top button