देश

कलेक्टर ने माध्यमिक विद्यालय अंजराड़ा पहुंचकर किया प्री बोर्ड का निरीक्षण

बड़वानी कलेक्टर श्री अमित तोमर ने बुधवार को अपने दौरे के दौरान माध्यमिक विद्यालय अंजराड़ा पहुंचकर प्री-बोर्ड परीक्षा का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने संस्था के शिक्षकों से भी चर्चा कर, उन्हे हिदायत दी कि विकासखण्ड में उनकी संस्था ऐसी संस्थाओं में शुमार है, जिनमें 20 प्रतिशत से अधिक बच्चे ‘‘डी ग्रेड‘‘ में दर्ज है। अतः वे इन बच्चों की विशेष कक्षा संचालित कर, उन्हे ओर मार्गदर्शन प्रदान करे। जिससे वार्षिक परीक्षा के दौरान इन विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम भी ‘‘ए ग्रेड‘‘ में आ सके।

इस दौरान कलेक्टर ने मौके पर ही उपस्थित सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं बीआरसी को भी निर्देशित किया कि वे ऐसी संस्था जिनमें 20 प्रतिशत से अधिक विद्यार्थियों को ‘‘डी ग्रेड‘‘ प्राप्त हुआ हैं। उन संस्थाओं का नियमित निरीक्षण कर शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को मार्गदर्शन एवं प्रोत्साहित करे। जिससे इन संस्थाओं का भी परीक्षा परिणाम बेहतर आ सके। साथ ही कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे सुनिश्चित करेंगे कि शिक्षक प्रातः 9.30 बजे अपनी संस्था में अनिवार्य रूप से पहुंचकर अध्यापन का कार्य प्रारंभ कर दे ।

कलेक्टर ने इस दौरान शिक्षकों से भी व्यक्तिगत चर्चा कर उन्हे ओर मेहनत कर विद्यार्थियों की समस्याओं का निवारण करने की हिदायत दी। साथ ही चेताया कि यदि उनकी संस्था का बोर्ड परीक्षा परिणाम अच्छा नही आयेगा तो उनके कार्यो का मूल्यांकन करते हुए कठोर कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी।

Related Articles

Back to top button