देश

कलेक्टर डॉ. खाडे ने बैरसिया मंडी का किया औचक निरीक्षण

कलेक्टर डॉ. सुदाम खाडे ने आज बैरसिया कृषि उपज मंडी का औचक निरीक्षण कर वहां किसानों से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने मंडी सचिव को किसानों की उपज का मूल्य समय पर भुगतान कराने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने कृषि उपज मंडी परिसर में किसानों के लिये पेयजल, रियायती मूल्य पर भोजन, छांव जैसी मूलभत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश भी मंडी सचिव को दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री जी.पी.माली व एसडीएम श्री राजीव नंदन श्रीवास्तव सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर डॉ. खाडे ने मंडी परिसर में निरीक्षण के दौरान उपस्थित किसानों से भी चर्चा की तथा उनसे मंडी में फसल बिक्री में आने वाली समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने उपस्थित किसानों को बताया कि उन्हें बेची गई फसल के मूल्य के रूप में पचास हजार रूपये तक की राशि ही नगद भुगतान की जायेगी इससे अधिक राशि का भुगतान आरटीजीएस पद्धति से करते हुए किसानों के बैंक खातों में राशि सीधे जमा की जायेगी। उन्होंने मंडी परिसर में फसल नीलामी प्रक्रिया को भी देखा। किसानों ने उन्हें मंडी परिसर की बाउंड्रीवॉल टूटी होने के कारण सूअर व अन्य जानवरों के मंडी परिसर में प्रवेश की समस्या बताई जिस पर कलेक्टर डॉ. खाडे ने मंडी सचिव को बाउंड्रीवॉल की मरम्मत कराने के निर्देश दिए। उन्होंने मंडी परिसर में भावांतर योजना की जानकारी देने वाले फ्लेक्स लगवाने के निर्देश भी दिए।

Related Articles

Back to top button