देश

एपी एक्सप्रेस हादसा: सीएम शिवराज ने राहत कार्यों पर जताया संतोष, की पुलिस-प्रशासन की तारीफ

भोपाल। एपी एक्सप्रेस में आग की घटना के बाद पुलिस एवं प्रशासन के राहत कार्यों पर सीएम शिवराज ने संतोष जताया। प्रशासन ने जिस तरह से तत्परता दिखाते हुए हादसे में किसी भी तरह की जनहानि नहीं होने दी उसकी सीएम ने तारीफ की।

ग्वलियर के बिरला नगर स्टेशन पर हुए हादसे के बाद जिस तरह से पुलिस-प्रशासन ने राहत कार्य किये उस पर सीएम शिवराज सिंह ने संतोष जताया। सीएम ने अपने ट्विटर एकाउंट से प्रशासन की तारीफ करते हुए लिखा कि हादसे के बाद ग्वालियर प्रशासन और पुलिस की तत्परता से कोई जनहानि नहीं हुई। उन्होंने लिखा कि मुस्तैदी से कार्य करने वाले अधिकारी और पुलिस प्रशंसा के पात्र हैं।

ग्वालियर के बिरला नगर रेलवे स्टेशन के पास एपी एक्सप्रेस में आग लगने के बाद ग्वालियर प्रशासन और पुलिस की तत्परता से जनहानि नहीं हुई। सभी यात्री, विशेषकर प्रशिक्षण से लौट रहे 37 डिप्टी कलेक्टर सकुशल हैं। मुस्तैदी से कार्य करने वाले अधिकारी और पुलिस बधाई और प्रसंशा के पात्र हैं।

इसके साथ ही सीएम ने ट्रेन में यात्रा कर रहे 37 डिप्टी कलेक्टरों के सकुशल होने पर संतोष जताया। एक अन्य ट्वीट में सीएम ने लिखा कि अपनी जान की परवाह किए बगैर आग की चपेट में आए दोनों डिब्बों को ट्रेन से अलग करने वाले पुलिस के जवानों के साहस को सलाम।

गौरतलब है कि ग्वालियर में एपी एक्सप्रेस की तीन एसी बोगियों में लगी आग में प्रशासन ने कुशलता से काम करते हुए किसी भी तरह की जनहानि नहीं होने दी।

Related Articles

Back to top button