देश

CM शिवराज ने किया रोजगार पोर्टल का लोकार्पण, छात्रों से बोले- लक्ष्य तय करो और उसे हासिल करो

भोपाल। सूबे के मुखिया शिवराज सिंह ने 10वीं एवं 12वीं के छात्रों के लिए आयोजित कार्यक्रम ‘छू लेंगे आसमां’ के दौरान प्रदेश का रोजगार पोर्टल लॉन्च किया। mprozgar.gov.in नामक इस पोर्टल से छात्रों की रोजगार संबंधी समस्याएं दूर की जाएंगी।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने खुद ‘छू लेंगे आसमां’ योजना के बारे में छात्रों को जानकारी दी। 10वीं-12वीं तक के बच्चों के लिए शुरू की गई इस योजना के तहत छात्र काउंसिलिंग एक्सपर्ट से करियर एवं शिक्षा संबंधी सलाह ले सकते हैं।

इस दौरान अपने भाषण में सीएम शिवराज सिंह ने कार्यक्रम को उत्साहवर्धक बताते हुए कहा कि जब मैं अपने भांजे-भांजियों के साथ होता हूं तो सबसे खुश होता हूं और ये वही वक्त है। अपने भाषण में सीएम ने प्रदेश की मेधावी विद्यार्थी योजना के बारे में भी जानकारी दी जिसके तहत 12वीं की परीक्षा में 70 फीसदी से अधिक अंक लाने वाले छात्रों की उच्च शिक्षा का खर्च सरकार की तरफ से किया जाता है।

सीएम ने अपने भाषण के दौरान शिक्षा के तीन उद्देश्य बताए। उन्होंने कहा कि ज्ञान, अच्छे संस्कार और रोजगारपरक प्रशिक्षण शिक्षा के उद्देश्य हैं। इसके साथ ही उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि करियर चुनते वक्त छात्र अपनी रुचि का जरूर ध्यान दें। उन्होंने कहा कि अपनी रुचि के क्षेत्र में करियर चुनने पर सफलता जरूर मिलती है।

Related Articles

Back to top button