देश

हिंसा पर सीएम ने जताया दुख, राजधानी में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

भोपाल। एससी/एसटी एक्ट में संशोधन के विरोध में सोमवार को भारत बंद के बाद हुए हिंसा को लेकर सीएम शिवराज ने ट्वीट कर दुख जताया है। वहीं राजधानी में उपजे तनाव के चलते शांति बहाली और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस ने दो बार फ्लैग मार्च निकालने की बात कही है।

सीएम शिवराज ने ट्वीट करते हुए कहा कि, ‘दुःख होता है। बहुत दुःख होता है। इंसान को अपनी इंसानियत खोते हुए देख कर बहुत दुःख होता है। प्रेम और भाईचारा ही समाज को आगे बढ़ाता है, देश को आगे बढ़ाता है। जीवन के सही मायने एक दूसरे के साथ में है, विरोध में नहीं।’

वहीं राजधानी भोपाल के साउथ इलाके में मंगलवार दोपहर 12 बजे पुलिस कंट्रोल रूम से फ्लैग मार्च आरंभ किया गया। जो रोशनपुरा चौराहा, बाण गंगा चौराहा, होटल पलाश, जवाहर चौक, डिपो चौराहा, पीएनटी चौराहा, अंबेडकर नगर, गीतांजलि, माता मंदिर चौराहा, हर्षवर्धन नगर, पंचशील नगर, अर्जुन नगर, सुभाष तिराहा, कोलार तिराहा होते हुए सर्वधर्म, चुनाभट्टी, बंसल हॉस्पिटल, मनीषा मार्केट, 1100 क्वाटर, 10 नंबर मार्केट, आरओबी होते हुए साकेत नगर, डीआरएम ऑफिस, कस्तूरबा नगर, अन्ना नगर, गौतम नगर होते हुए चेतक ब्रिज, बोर्ड ऑफिस चौराहा, जेल पहाड़ी होते हुए वापस कंट्रोल रूम पहुंचा। शाम साढे पांच इसी तरह का फ्लैग मार्च भोपाल नार्थ इलाके में निकाला जाएगा।

फ्लैग मार्च की जानकारी देते हुए भोपाल साउथ एसपी राहुल लोढा ने बताया कि राजधानी में आज दो बार फ्लैग मार्च किया जाएगा। सुबह पहले भोपाल साउथ में और शाम को भोपाल नार्थ में फ्लैग मार्च निकाला जाएगा। उन्होंने बताया कि इसका उद्देश्य राजधानी के लोगों को भरोसा दिलाना है कि पुलिस और अन्य बल शांति बहाली और उनकी सुरक्षा में मुस्तैद हैं।

राहुल लोढा, एसपी

उन्होंने बताया कि बंद के दौरान राजधानी में कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है। क्योकिं भोपाल पुलिस ने पहले ही इस बात को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के बंदोबस्त और बल की तैनाती की थी, लेकिन इस बीच फिर से तनाव के हालात न बने इसलिए आम लोगों के साथ असमाजिक तत्वों को भी संदेश जाएगा कि पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। इसके लिए फ्लैग मार्च किया गया है। ​

Related Articles

Back to top button