देश

नीमच पहुंचे सीएम, सबसे पहले किया कन्या पूजन

नीमच. सीएम के आने की खबर सुनते ही हजारों की संख्या में लोग सभा स्थल पर पहुंचने लगे। देखते ही देखते बंगला बगीचा पट्टा वितरण सह विकास यात्रा कार्यक्रम स्थल का पूरा पांडाल खचाखच भर गया। क्योंकि हर कोई जिले को मिलने वाली सौगातों की घोषणा सुनने के लिए बेकरार था। करीब डेढ़ घंटे के इंतजार के बाद सीएम आयोजन स्थल पर पहुंचे। लेकिन इसी बीच दो कांग्रेसी नेताओं को प्रदर्शन करने की आशंका के चलते गिरफ्तार किया गया। वहीं सीएम ने सबसे पहले कन्या पूजन कर कार्यक्रम की शुरूआत की।
मुख्य आयोजन स्थल पर सीएम से पहले नगरीय प्रशासन मंत्री माया सिंह, जिला प्रभारी मंत्री और महिला बाल विकास मंत्री अर्चना चिटनीस पहुंच चुकी थी, सीएम ने मंच पर पहुंचने से पहले विभिन्न योजनाओं की पट्टिकाओं का शिलान्यास किया। मंच पर पहुंचते ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कन्याओं का पूजन शुरू किया। इस दौरान भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता नारेबाजी कर रहे थे।

पांडाल के आसपास की काफी संख्या में लोग व विभिन्न संगठन के लोग सीएम से मिलने का इंतजार कर रहे हैं। ताकि सीएम से अपनी मांगों के संबंध में चर्चा कर सकें। इस अवसर पर चिटफंड कंपनी के धोखेबाजी से पीडि़त लोगों के अलावा विभिन्न संगठन जो अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर थे, सभी सीएम से मिलने की बाट जोह रहे थे।
सीएम ने मंच पर उपस्थित होते ही सौभाग्य योजना के तहत घर घर विद्युत कनेक्शन पहुंचा कर हर घर में उजियारा करने की घोषणा की, सभा स्थल पर हजारों की संख्या में ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों से विभिन्न योजनाओं में लाभन्वित व विभिन्न योजनाओं में पात्र व्यक्तियों सहित भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता पहुंचने से पूरा सभा स्थल खचाखच भर चुका था, जैसे ही सीएम मंच पर पहुंचे हर कोई उनकी झलक पाने के ललायित नजर आ रहा था। ऐसे में सुरक्षा के तैनात पुलिस प्रशासन की वजह से सभी अपनी सीमा में खड़े रहे।

Related Articles

Back to top button