देशव्यवसाय

Jawa motorcycle एक बार फिर से भरेगी फर्राटा, महिंद्रा ने पेश किया इंजन

नई दिल्‍ली : बीते जमाने की पॉप्‍युलर मोटरसाइकिल Jawa जल्‍द ही एक बार फिर से भारत की सड़कों पर फर्राटा भरती दिखाई देगी। महिंद्रा ग्रुप की सहयोगी कंपनी ‘क्‍लासिक लीजेंट्स प्राइवेट लिमि‍टेड’ अपनी हिट बाइक को अगले महीने फिर से लॉन्‍च करने जा रही है। कंपनी ने फिलहाल इस बाइक में प्रयोग होने जा रहे इंजन से पर्दा उठाया है।

इस कंपनी में महिंद्रा ग्रुप का 60 फीसदी हिस्‍सा है। 15 नवंबर को कंपनी 3 प्रॉडक्‍ट्स लॉन्‍च कर सकती है। 250 सीसी सेगमेंट में कंपनी अपनी मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत कर रही है। क्‍लासिक के सीईओ आशीष जोशी ने बताया, ‘हम अपने ब्रांड को 3 प्रॉडक्‍ट्स के साथ फिर से लॉन्‍च करने जा रहे हैं। हम मिडल सेगमेंट को ध्‍यान में रखते हुए जावा लॉन्‍च करने का प्‍लान बना रहे हैं।’ हालांकि उन्‍होंने उन प्रॉडक्‍ट्स के बारे में अधिक जानकारी देने से इनकार कर दिया। भारतीय बाजार में इस साल वापसी करने जा रही जावा मोटरसाइकिल का यह नया इंजन कई मायनों में महिंद्रा मोजो से मिलता जुलता है।

मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी जावा को महिंद्रा ने खरीद लिया है, जिसके बाद भारत में इस बाइक को महिंद्रा मोटर्स बना रही है।

इंजन की खास बातें
दमदार बाइक चलाने के शौकीन लोगों के लिए यह विशेष पेशकश होगी। इस बाइक में 293 सीसी का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन मिलने वाला है। यह इंजन 27hp का पावर और 28 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। साथ ही इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन के साथ ट्यून किया गया है। इस इंजन को रेट्रो रखने के लिए इसमें पहले वाला ही एग्जॉस्ट सिस्टम रखा गया है। बाइक 3 वेरियंट में लॉन्च होगी।

आपको बता दें कि जावा को उस सेगमेंट में लॉन्‍च किया जा रहा है जिस सेगमेंट पर रॉयल एनफील्‍ड का इस वक्‍त कब्‍जा है। मार्केट के इस सेगमेंट पर कई सारे ग्‍लोबल प्‍लेयर जैसे हार्ले डेविडसन और ट्रंप भी नजर बनाए हुए हैं।

Related Articles

Back to top button