देश

चीन ने भारत भेजी साढ़े छह लाख किट

कोरोना वायरस संक्रमितों की जांच और इस संक्रमण की रोकथाम के लिए भारत ने चीन से कोविड 19 की जांच किट मंगाई हैं। चीन ने गुरुवार को साढ़े छह लाख रैपिड एंटीबॉडी और आरएनए जांच किट्स भारत के लिए रवाना कर दी हैं। चीन में भारत के राजदूत विक्रम मिसरी ने यह जानकारी दी।
वहीं, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के रमन आर गंगाखेड़कर ने बताया कि चीन से कोविड 19 की जांच किट की पहली खेप 16 अप्रैल शाम तक पहुंचने की उम्मीद है। गंगाखेड़कर के मुताबिक, रविवार तक देश में 2,06,212 कोविड 19 संक्रमण की जांच की जा चुकी हैं। उन्होंने यह भी कहा कि देश में अगले छह सप्ताह के लिए टेस्ट करने संबंधी पर्याप्त स्टॉक है।

दूसरी ओर भारत सरकार ने चीन से आने वाले कोरोना वायरस के टेस्टिंग किट्स की डिलीवरी में देरी होने की वजह से दक्षिण कोरिया, जर्मनी और फ्रांस जैसे अन्य देशों में निर्मित तथा स्वदेशी जांच किट के उपयोग को भी मंजूरी दे दी है।

गौरतलब है कि इससे पहले चीन से भेजी गई पांच लाख स्पेशल किट भारत के बजाय अमेरिका पहुंच गई थीं। भारत ने चीन की जिस कंपनी को यह ऑर्डर दिया था, उसने मंगाया गया स्टॉक अमेरिका भेज दिया था। चीन की इस किट की यह खासियत है कि इससे सिर्फ आधे घंटे में परीक्षण हो जाता है और पता चल जाता है कि व्यक्ति को कोरोना से संक्रमण है या नहीं।

हमारे देश में उपयोग हो रही मौजूदा परीक्षण तकनीक में एक सैंपल की जांच में तीन से चार घंटे लग जाते हैं। इस किट से देश के हॉटस्पॉट वाले इलाकों में जांच की जाएगी। साथ ही इंफ्लुएंजा जैसी बीमारी से पीड़ित मरीजों का टेस्ट भी इसी से किया जाएगा, जिससे कि यह पता चल सके कि उन्हें कोरोना संक्रमण तो नहीं हो रहा है।

वहीं असम ने भी चीन ने 50000 पीपीई किट मंगाई हैं। बुधवार की शाम को चीन से एक विशेष विमान के जरिये यह किट गांगझोउ सिटी से गुवाहाटी के लोकप्रिय गोपीनाथ बरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंची। इस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वसर्मा के साथ ही राज्य के उपमुख्यमंत्री पिजुष हजारिका भी हवाई अड्डे पर उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button