देश

मुख्यमंत्री जी का प्रस्तावित दौरा कार्यक्रम स्थल का मुआयना

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 31 अगस्त को विदिशा आएंगे। मुख्यमंत्री जी का प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनजर की जाने वाली व्यवस्थाओं एवं स्थल का आज कलेक्टर श्री अनिल सुचारी, पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कपूर ने संयुक्त रूप से जायजा लिया।
ज्ञातव्य हो कि मुख्यमंत्री जी देवखजूरी में कॉ-आपरेटिव बैंक शाखा के नए भवन का लोकार्पण करेंगे तथा मुख्य कार्यक्रम स्थल ग्राम कागपुर में किसानों को बीमा राशि के अधिकार पत्रों का वितरण करेंगे।
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने आज संयुक्त रूप से ग्राम कागपुर में बनने वाले हेलीपेड, सभा स्थल का मौके पर मुआयना किया। कार्यक्रम के परिपेक्ष्य में की जाने वाली व्यवस्थाओं के संदर्भ में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश उनके द्वारा दिए गए।

कॉ-आपरेटिव बैंक के अध्यक्ष श्री श्यामसुन्दर शर्मा ने इससे पहले देवखजूरी की बैंक शाखा के नए भवन में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को बैंक के माध्यम से दी जाने वाली सुविधाओं से अवगत कराया। जिसमें बैंक के ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित होने वाली एटीएम, केसीसी एवं बैंक ऋण की दरो के संबंध में चर्चा की। कॉ-आपरेटिव बैंक के सीईओ श्री विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि लगभग 95 लाख की लागत से देवखजूरी में बैंक शाखा का नवीन तीन मंजिला भवन बनाया गया है।
किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री पीके चौकसे ने बताया कि जिले के लगभग एक लाख 51 हजार बीमित किसानों को बीमा राशि 572 करोड़ 80 लाख रूपए उनके बैंक खातो में जमा कराने की कार्यवाही क्रियान्वित है। मुख्य कार्यक्रम स्थल पर तत्संबंधी स्वीकृति पत्र किसानों को प्रदाय किए जाएंगे।
उन्होंने जिले के सभी किसानों से आग्रह किया है कि वे अपनी फसलों का बीमा अनिवार्यतः कराएं। इस साल अब तक अऋणी किसान तीस हजार 454 तथा ऋणी एक लाख 14 हजार 503 किसानों के द्वारा बीमा की किश्ते जमा कराई जा चुकी है।
ग्राम कागपुर में हेलीपेड और कार्यक्रम स्थल के मुआयना दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री दीपक आर्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार चौहान, एसडीएम श्री आरपी अहिरवार, कॉ-आपरेटिव बैंक के उपाध्यक्ष श्री दिनेश सोनी, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी भी साथ मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button