देश

मुख्यमंत्री जिला स्तरीय स्वरोजगार सम्मेलन 29 नवम्बर को

कलेक्टर श्री पीएल सोलंकी ने समय सीमा की बैठक के दौरान निर्देश दिये कि 29 नवम्बर को मुख्यमंत्री जिला स्तरीय कोशल एवं स्वरोजगार सम्मेलन तथा सहरिया मेला का आयोजन हैवी मशीनरी टीन शैड श्योपुर में प्रातः 11 बजे से किया जायेगा। इसके लिए जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र सहित अन्य रोजगार मूलक विभाग समन्वय के साथ सम्मेलन का आयोजन कराना सुनिश्चित करें तथा सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण की जाये। सम्मेलन में जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, एनआरएलएम, खादी एवं गामोद्योग, जिला अन्त्यावसायी सहकारी समिति, आदिवासी वित्त विकास निगम, शहरी विकास अभिकरण एवं आईटीआई आदि विभाग द्वारा अपनी अपनी योजनाओ में वितरण सुनिश्चित किया जायें। मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना एवं मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजनाओ के हितग्राहीयो को ऋण प्रकरण तथा स्वसहायता समुहो को सीसीएल के प्रकरणो का वितरण सुनिश्चित किया जाये। सम्मेलन में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए निजी क्षेत्र की कंपनीया, नव-भारत फर्टीलाइजरर्स, प्रतिभा सिनटेक्स, एसईएल सीहोर, ईगल भोपाल आदि मौजूद रहेगी। बैठक में एसडीएम श्री आरबी सिन्डोस्कर सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री सोलंकी ने सीएम हेल्पलाईन की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये कि 300 दिन से अधिक लंबित शिकायतो का निराकरण विभागो द्वारा तत्काल सुनिश्चित किया जाये। विभिन्न विभागो के तहत 279 शिकायते ऐसी है जो 300 दिन से लंबित है। इसके तहत ग्रामीण विकास विभाग की 63, पीएचई की 38, एमपीईबी की 22, खाद्य विभाग की 13, स्वास्थ्य विभाग की 12 शामिल है। समीक्षा के दौरान बगैर तथ्यो के जवाब भरने पर बीआरसी एवं प्रभारी मंडल संयोजक विजयपुर श्री केपी अर्गल की एक वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिये गये। विजयपुर निवासी विनोद द्वारा सीएम हेल्पलाईन में शिकायत दर्ज कराई गई थी शासकीय उत्कृष्ट बालक छात्रावास विजयपुर में अव्यवस्थाए है। इस पर श्री अर्गल द्वारा जवाब दर्ज कराया गया कि उक्त शिकायत असत्य है। कलेक्टर श्री सोलंकी ने समीक्षा के दौरान निर्देश दिये कि जवाब दर्ज करते समय तथ्यो का उल्लेख करते हुए शिकायत का निराकरण किया जाये। इसी प्रकार विजयपुर नगर पंचायत द्वारा शिकायतकर्ता की शिकायत के उत्तर में कार्यवाही प्रचालित है दर्ज किये जाने पर संबधित एल-1 अधिकारी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये। बैठक से अनुपस्थित ग्रामोद्योग के प्रबंधक श्री जैन के विरूद्ध भी नोटिस जारी करने के निर्देश देते हुए कहा कि उक्त अधिकारी सोमवार एवं शुक्रवार को उपस्थित रहेगे। श्री जैन के पास ग्रामोद्योग प्रबंधक का अतिरिक्त प्रभार है।
कलेक्टर श्री सोलंकी ने अवगत कराया कि विश्व विकलांग दिवस 03 दिसम्बर के अवसर पर निशक्तजन कल्याण शिविर का आयोजन प्रातः 10 बजे से राजीव गांधी सभागार मेला ग्राउण्ड में किया जायेगा। जिसमें निशक्तजनो को मेडिकल प्रमाण पत्र प्रदान किये जायेगे तथा यूनिक आईडी कार्ड बनाये जायेगे। साथ ही निशक्त व्यक्तियो के सामाथ्र्य प्रदर्शन हेतु खेल कूद प्रतियोगिताएं एवं सास्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेगे।
इस अवसर पर श्रम विभाग की ओर से बाल श्रम अधिनियम के संबंध में प्रस्तुतीकरण कर जानकारी दी गई।

Related Articles

Back to top button