देश

राहुल गांधी को काले झंडे दिखाने की कोशिश पर बघेल ने कहा विरोध का होना चाहिए आधार

रायपुर । कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के गुरुवार को रायुपर दौरे का भाजपा ने विरोध किया। भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने काला झंडा दिखाने की कोशिश की। इस पर मुख्यमंत्री भूपेश्ा बघेल ने तीखा पटलवार किया है। शुक्रवार को पत्रकारों से चर्चा में बघेल ने कहा कि प्रजातंत्र में असहमति का पूरा सम्मान है लेकिन विरोध का आधार होना चाहिए। केवल विरोध करना है इसलिए विरोध कर रहे थे।

मुख्यमंत्री बघेल ने सवाल किया कि आखिर भाजपाई किस बात का विरोध कर रहे हैं। हम राजीव मितान क्लब बना रहे हैं उसका। भूमिहीनों को छह हजार रुपये दे रहे हैं उसका, किसानों का एक करोड़ धान खरीद रहे हैं उसका या तेंदूपत्ता संग्रहकों को चार हजार रुपये प्रति बोरा पारिश्रमिक दे रहे हैं उसका। किसी बात का विरोध हो रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में अंतर है।

भाजपा ने 15 लाख देने, दो करोड़ लोगों को रोजगार देने और 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने की बात है। आज स्थिति है कि रोजगार के लिए युवा लाठी खा रहे हैं। पूरे देश की 65 प्रतिशत आबादी 35 साल से कम उम्र की है। यह देश की सशक्त है, लेकिन गलत नीतियों के कारण यह समस्या बन रही है जो दुर्भाग्यजनक है।

अब कहां से निकल रहा है कालाधान

बघेल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने इस दावे के साथ नोटबंदी की थी कि इससे नक्सलवाद, आतंकवाद काला धान समाप्त हो जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि कालाधान समाप्त हो गया तो फिर निकल कहां से रहा है।

चर्चा से भागती है भाजपा

बजट सत्र की अविध को लेकर भाजपा के आरोपों पर बघेल ने कहा कि वे लोग चर्चा से भाग जाते हैं। हमको सत्र बढ़ाने में कोई दिक्कत नहीं है।

Related Articles

Back to top button