देश

कॉमन एडमिशन टेस्ट,कैट 2017 की परीक्षा का रिजल्ट वेबसाइट पर जारी

पटना [जेएनएन]। कॉमन एडमिशन टेस्ट CATresult 2017 का रिजल्ट जारी हो गया है। रिजल्ट में 20 उम्मीदवारों ने 100 पर्सेंटाइल पाया है। स्कोरकार्ड देखने के लिए iimcat.ac.in पर आप क्लिक कर सकते हैं।

पिछले साल भी 20 उम्मीदवारों को 100 पर्सेटाइल मिला था लेकिन पिछले साल के मुकाबले इस साल उम्मीदवारों का प्रोफाइल अलग है। पिछले जहां टॉप 20 मेल और इंजीनियर थे वहीं इस बार सभी फीमेल और नॉन इंजीनियरिंग फील्ड से हैं।

कैट में प्राप्त स्कोर के आधार पर 199,000 उम्मीदवारों का देश के 20 आईआईएम और 100 से ज्यादा बिजनेस स्कूलों में दाखिला होता है। आईआईएम करीब 4,000 सीटों पर दाखिला लेती है। कैट 2017 का आयोजन करीब 140 शहरों में हुआ था।

ऐसे चेक करें अपना स्कोर iimcat.ac.in पर

-इसके लिए सबसे पहले iimcat.ac.in पर जाएं

-होम पेज पर आपको iimcat.ac.in का लिंक मिलेगा।

-इसमें आप रोल नंबर, एनरोलमेंट नंबर एंटर करने के बाद पा सकते हैं।

-रिजल्ट दिखने पर इसको डाउनलोड कर लें।

Related Articles

Back to top button