देश

CAB Protest : जामा मस्जिद के शाही इमाम ने कहा, विरोध करना अधिकार है लेकिन भावनाओं पर काबू भी जरूरी

CAA Protest : नागरिकता संशोधन बिल को लेकर देश में अराजकता फैल गई है। पिछले दो दिन से राजधानी दिल्‍ली हिंसक विरोध की आग में झुलस रही है। ऐसे में दिल्‍ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम Syed Ahmed Bukhari का अहम बयान सामने आया है। उन्‍होंने कहा है कि किसी भी बात का विरोध करना हमारा संवैधानिक अधिकार है लेकिन हमारे विरोध का तरीका ठीक होना चाहिये और हमें अपने जज्‍बातों पर काबू करना जरूरी है। उन्‍होंने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है और यहां विरोध करना हमारा लोकतांत्रिक अधिकार है। हमें कोई भी ऐसा करने से रोक नहीं सकता लेकिन भावनाओं पर नियंत्रण भी जरूरी है।

मालूम हो कि मंगलवार की शाम को दिल्‍ली के सलीमाबाद इलाके में हिंसा भड़क उठी थी। सीएए को रद्द करने की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारियों ने जमकर पथराव, तोड़फोड़ तथा आगजनी की। कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया। इलाके में आगजनी के कारण धुएं का गुबार देखा गया। हालात से निपटने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा तथा आंसू गैस छोड़ने पड़े। दिल्ली मेट्रो ने भी अपने सात स्टेशनों को बंद कर दिए।

पुलिस ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने ट्रैफिक पुलिस के दो बाइकों को भी जला दिया तथा क्षेत्र में स्थित एक पुलिस बूथ में तोड़फोड़ की गई। प्रभावित इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस के मुताबिक, प्रदर्शनकारी सीलमपुर से जाफराबाद जा रहे। उपद्रव उस समय शुरू हुआ, जब पुलिस ने सीलमपुर चौक पर प्रदर्शनकारियों को आगे बढ़ने से रोकने की कोशिश की। प्रदर्शनकारी पुलिस से भिड़ गए। यह प्रदर्शन दिन के 12 बजे शुरू हुआ था और लोग नए नागरिकता कानून तथा राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के खिलाफ नारे लगा रहे थे।

Related Articles

Back to top button