देशसुर्खियां

Bulandshahr Sadhu Murder : बुलंदशहर में सोमवार की देर रात दो साधु जगनदास और सेवादास की धारदार हथियारों से काटकर नृशंस हत्या

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि कुछ दिन पहले आरोपी ने साधुओं के चिमटा को छीन लिया था, जिसके बाद साधुओं ने उसे डांटा और नाराजगी हुई था। इससे गुस्सा होकर आरोपी मुरारी ने दोनों साधुओं की हत्या कर दी। जिनके नाम अभी समाने नहीं आये है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश में सोमवार की देर रात दो साधुओं की धारदार हथियारों से काटकर नृशंस हत्या कर दी गई। साधुओं की हत्या से ग्रामीणों में काफी रोष है। फिलहाल घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस बल तैनात है।

मिली जानकारी के अनुसार बुलंदशहर के अनूपशहर कोतवाली के गांव पगोना में स्थित शिव मंदिर पर पिछले करीब 10 वर्षों से साधु जगनदास उम्र 55 वर्ष और सेवादास 35 रहते थे। दोनों साधु मंदिर में रहकर पूजा-अर्चना में लीन रहते थे। सोमवार की देर रात मंदिर परिसर में ही दोनों साधुओं की धारदार हथियारों से प्रहार कर हत्या कर दी गई।

मंगलवार सुबह जब ग्रामीण मंदिर में पहुंचे तो उन्हें साधुओं के खून से लथपथ शव पड़े मिले। इसे देखकर कोहराम मच गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण मंदिर पर पहुंचे। ग्रामीणों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद सीओ अनूपशहर अतुल चौबे, कोतवाल मिथिलेश उपाध्याय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए।

अभी घटना के पीछे कारण का पता नहीं चल सका है। सीओ अतुल चौबे ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

16-17 अप्रैल को पालघर महाराष्ट्र में साधुओं की पीटकर हत्या की गई थी
इससे पहले महाराष्ट्र के पालघर में 16-17 अप्रैल को ग्रामीणों ने चोर के शक में तीनों की पिटाई की थी। पालघर में रात दो साधुओं और उनके ड्राइवर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। मौके पर पुलिसकर्मी भी बेबस नजर आए थे। मामले में 110 से अधिक लोग गिरफ्तार किए गए हैं।

Bulandshahar, saint killed in Bulandshahar, saint murdered in Bulandshahar, 2 saints killed, 2 saints killed in Bulandshahr, Uttar Pradesh, UP Crime, 2 saints killed in Uttar Pradesh, saints killed in Palghar, Palghar, 2 saints murdered in Uttar Pradesh, बुलंदशहर, बुलंदशहर में साधुओं की हत्या, साधुओं की हत्या, दो साधुओं की हत्या, बुलंदशहर में दो साधुओं की हत्या, उत्तर प्रदेश, यूपी क्राइम, उत्तर प्रदेश में दो साधुओं की हत्या, पालघर, पालघर में साधुओं की हत्या

Related Articles

Back to top button