देश

BJP सांसद का दावा-कांग्रेस के 2 बड़े नेता नहीं चाहते कमलनाथ CM बने रहे

भोपाल।कांग्रेस में मचे घमासान के बीच भाजपा नेताओं की भी बयानबाजी जारी है। कोई विधायकों को खुला ऑफर दे रहा है तो तो कुछ असली सीएम कौन है सवाल दाग रहा है तो कोई कांग्रेस नेताओं द्वारा ही सरकार गिराने का दावा कर रहा है। इसी बीच प्रदेशाध्यक्ष और बीजेपी सांसद राकेश सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने दावा किया है कि प्रदेश कांग्रेस के 2 बड़े नेता नहीं चाहते कि आगे भी सीएम कमलनाथ बने रहें।हालांकि उन्होंने किसी का नाम नही लिया।उन्होंने कहा कि इन दिनों कांग्रेस की राजनीति केवल कुर्सी के आसपास घूम रही है। बीजेपी नही खुद कांग्रेसी ही सरकार गिरा देंगें।

दरअसल, शुक्रवार को जबलपुर पहुंचे राकेश सिंह ने कहा कि कमलनाथ असहाय मुख्यमंत्री है। इससे पहले प्रदेश में कोई भी सीएम इतना असहाय नहीं रहा, जितने कमलनाथ हैं। उन्होने कहा कि प्रदेश कांग्रेस के 2 बड़े नेता नहीं चाहते कि आगे भी सीएम कमलनाथ बने रहें। उन्होने कहा कि कांग्रेस सरकार सीएम कुर्सी छीनने और बचाने के इर्दगिर्द घूम रही है।

सिंह ने कहा कि हमने पहले ही कहा है कि हम सरकार नहीं गिराएंगे। लेकिन उनके भीतर की जिस अंतर्कलह की हम बात करते हैं वो सामने है। उनके तमाम मंत्री और विधायक ही अब सरकार पर सवाल उठाने लगे हैं।उन्होने कहा कि या तो जनहित पर ध्यान दें या कमलनाथ सीएम की कुर्सी छोड़ें। कमलनाथ जिस दिन कुर्सी छोड़ेंगे, उसी दिन कांग्रेसी खुद सरकार गिरा देंगे।प्रदेश में कांग्रेस की सरकार को बीजेपी नहीं गिराएगी, अब यह सरकार खुद गिर जाएगी।राकेश सिंह ने कहा कि प्रदेश में 3 सीएम हैं। कब किस सीएम का निर्णय चलेगा, ये घोषित सीएम को भी नहीं मालूम होता है।
a

Related Articles

Back to top button