देश

बिहार : बीजेपी नेत्री संजना तांती सहरसा से लापता

सहरसा। सदर थाना क्षेत्र के पटुआहा पंचायत स्थित घर से गत 12 जनवरी को ही अपनी नानी से मिलने के लिये निकली संजना तांती अब तक घर नहीं लौटी। अपने स्तर से पति गौरीशंकर चौपाल ने नाते रिश्तेदारों के यहां ढूंढने के अलावे दिल्ली तक पता लगाया पर पता नहीं चला।

मामले में नेत्री के पति ने सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। गायब बीजेपी नेता गत विधानसभा चुनाव में जन अधिकार पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ी थी। जबकि गत पंचायत चुनाव में पटुआहा पंचायत से मुखिया पद के लिए उम्मीदवार थी।

गौरीशंकर ने दी पुलिस को जानकारी

गायब नेत्री के पति गौरीशंकर ने पुलिस से बताया कि 12 जनवरी को उनकी पत्नी नानी के यहां जाने के लिए पटुआहा निकली थी। उनकी नानी बूढ़ी व बीमार है। जिस कारण पटुआहा जाने के बाद अधिकतर दिन वहीं रह जाती थी और अगले दिन घर लौटकर आती थी। लेकिन वह घर लौटकर नहीं आई। जिसके बाद सभी रिश्तेदार के यहां सहरसा से लेकर दिल्ली तक पता किए लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। जबकि मोबाइल भी आफ बता रहा है।

मामले में थानाध्यक्ष आरके सिंह ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर लापता महिला की खोज शुरू कर दी गई है। गौरतलब है कि कुछ माह पहले वह भाजपा में शामिल हुई थी।

Related Articles

Back to top button