देश

सांस्कृतिक कार्यक्रम लोकरंग में कलाकारों ने दी शानदार प्रस्तुति ‘नवरंग पर्यटन उत्सव’

जिले में विशेष पर्यटन अभियान ‘नवरंग नरसिंहपुर’ के अंतर्गत जिले की विरासत, धरोहरों, राष्ट्रीय, ऐतिहासिक, पुरातात्विक, धार्मिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक महत्व के स्थानों के बारे में जागरूकता बढ़ाने और पर्यटन की गतिविधियों को जिले में बढ़ावा देने के उद्देश्य से पर्यटन उत्सव का तीन दिवसीय आयोजन 23 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक किया जा रहा है। पर्यटन उत्सव के तहत दूसरे दिन पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘लोकरंग’ का आयोजन किया गया, जिसमें कलाकारों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियां दी। लोकरंग का शुभारंभ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आरपी अहिरवार ने दीप प्रज्जवलित कर किया। लोकरंग का शुभारंभ गणेश वंदना से हुआ।
कार्यक्रम में कलापथक दल के दीक्षित बंधु ने नरसिंहपुर गान की सरस प्रस्तुति दी। इसके बाद कामनी दुबे ने सुमधुर वंदे मातरम् गीत प्रस्तुत किया।
मुंगवानी के 28 कलाकारों के दल ने सैला नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। इस प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया। इसके बाद सीडब्ल्यूएसएन के छात्रों द्वारा प्रस्तुत गीत ‘प्यार के कटोरे में गंगा जी का पानी’ को श्रोताओं ने बहुत सराहा। कार्यक्रम में नरसिंहपुर फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया।
इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर वंदना जाट व सोनम जैन, उप संचालक सामाजिक न्याय प्रभात उइके, जिला शिक्षा अधिकारी जेके मेहर, जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र एसके कोष्टी, जिला योजना अधिकारी लता बान, जिला संयोजक अजाक रेखा पांचाल, जिला समन्वयक जन अभियान परिषद जयनारायण शर्मा, परियोजना अधिकारी जिला पंचायत अनिल पटैल, छात्र- छात्रायें और बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button