देश

अहमदनगर में PM मोदी की हुंकार, ‘आप तय करें कि ईमानदार चौकीदार चाहिए या भ्रष्‍ट नामदार’

नई दिल्‍ली : लोकसभा चुनाव 2019 (lok sabha elections 2019) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी की जीत के लिए धुआंधार चुनावी रैली कर रहे हैं. इसी क्रम में पीएम मोदी ने आज (12 अप्रैल) महाराष्‍ट्र के अहमदनगर में चुनावी रैली की. इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस और एनसीपी( को निशाने पर लिया. उन्‍होंने लोगों से कहा कि आपको ईमानदार चौकीदार चाहिए या भ्रष्‍ट नामदार. हिन्दुस्तान के हीरो चलेंगे या पाकिस्तान के पैरोकार. यह आपको तय करना है.

उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस और एनसीपी ऐसे लोगों के साथ खड़ी है, जो कह रहे हैं कि जम्मू कश्मीर को भारत से अलग कर देंगे और जम्मू कश्मीर में अलग प्रधानमंत्री होना चाहिए. मुझे कांग्रेस से कोई उम्मीद नहीं है क्योंकि ये सब उन्हीं की पैदावार हैं.

पीएम मोदी ने रैली में कहा कि बीते पांच वर्ष में जनभागीदार से चलने वाली एक मजबूत और निर्णय लेने वाली सरकार दुनिया ने भारत में देखी है. उससे पहले 10 वर्ष तक रिमोट वाली सरकार के दिनों में हर दिन घोटालों और घपलों की खबरें आती थीं. आज दुनिया भारत को महाशक्ति के रूप में देख रही है.

आतंकवाद पर उन्‍होंने कहा कि इस चौकीदार ने आतंक के सरपरस्तों में ये डर बैठा दिया है कि उनकी एक भी गलती, उनपर भारी पड़ेगी. ये चौकीदार उन्हें पाताल से भी खोजकर निकाल लाएगा और उन्हें सजा देगा. उन्‍होंने कहा कि बीजेपी और एनडीए ने इस बार बड़े संकल्प लिए हैं. 23 मई के बाद एक बार फिर जब मोदी सरकार आएगी, तो पीएम किसान योजना का लाभ देश के सभी किसानों को मिलेगा. दिन रात मेहनत करने वाले छोटे किसानों को भी 60 साल की आयु के बाद पेंशन मिलेगी.

पीएम मोदी ने कहा कि आज एक तरफ कांग्रेस, एनसीपी की महामिलावट के खोखले वादे हैं और दूसरी तरफ एनडीए के बुलंद इरादे हैं. कांग्रेस-एनसीपी की सरकार में कभी मुंबई में तो कभी पुणे में ट्रेन और बसों में धमाके होते थे. लेकिन पिछले पांच साल में ये बम धमाके बंद हो गए.

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस जम्मू-कश्मीर से सेना को हटाने की बात कर रही है. कांग्रेस कह रही है कि सैनिकों को मिला विशेष अधिकार हटा देगी. जो इस बार पहली बार वोट देने जाने वाले हैं, मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता आपको मंजूर हैं. पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली के तुगलक रोड में मिल रही नोटों की गड्डियों से भरी बोरियां कांग्रेस की असली पहचान है. इस चुनाव में भी कांग्रेस ने जिस तरह ‘तुगलक रोड चुनावी घोटाला’ किया है, वो देश देख रहा है, हमारे नौजवान वोटर देख रहे हैं. जो पैसा गरीब बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए मध्य प्रदेश सरकार को भेजा गया था, वो पैसा लूटकर कांग्रेस चुनाव में लगा रही है.

Related Articles

Back to top button