देश

विधायक परिहार द्वारा 16.50 लाख कोरोना से निपटने के लिए स्वीकृत

दानदाताओ से अधिक से अधिक दान देने की अपील

नीमच । 30 मार्च/ कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिए नीमच से लेकर भोपाल तक पूरा प्रशासन,पुलिस विभाग,स्वास्थ्य विभाग व सफाई कर्मियो सहित स्वयं सेवी संस्थाओं तथा सामाजिक संगठन पूरी तरह से मैदान मे जुटे हुए है व आम जनता को किसी भी तरह की कठिनाई नही आने देंगे क्षेत्र के दानदाता अधिक से अधिक मुख्यमंत्री राहत कोष व जिले मे रेडक्रोस सोसायटी को अपना सहयोग प्रदान करे ताकि हम सब मिल-जुल कर कोरोना महामारी से लड़ेंगे भी और जीतेंगे भी ।
यहां जारी एक प्रेस नोट मे नीमच क्षेत्र के विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार ने यह बात कही, श्री परिहार ने बताया कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए पूरी सजगता तथा सतर्कता के साथ प्रयास किये जा रहे है पहले विधायक निधि से नीमच व जीरन की आम जनता के लिए मास्क व सेनेटाइजर की उपलब्धता हेतु 1 लाख 50 हजार रुपये तथा बाद मे जिला चिकित्सालय मे पोर्टेबल वेंटीलेटर तथा एन-95 मास्क क्रय करने हेतु 15 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है । साथ ही विधायक श्री परिहार ने अपना एक माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु देने की भी घोषणा की है । श्री परिहार ने नीमच जिले मे भी मैसी शोरूम के श्री बिल्लूजी पोरवाल परिवार द्वारा 5 लाख रुपये तथा लायंस क्लब नीमच द्वारा 1 लाख रुपये की राशि का चेक जिला रेडक्रोस सोसायटी को दिये जाने पर धन्यवाद दिया व क्षेत्र के सभी दानदाताओं से हाथ जोड़ कर आग्रह किया है कि देश पर आई इस संकट की घड़ी में हर दानदाता चाहे 100 रुपये की राशि हो या फिर उससे ज्यादा रेडक्रोस सोसायटी को जरूर सहयोग करें ताकि नीमच वासियो की मदद से हम इस संकट की घड़ी को भी टाल देंगे तथा जीत भी हासिल कर लेंगे ।

Related Articles

Back to top button