देश

अमेरिका : कोलोराडो के वॉलमार्ट स्टोर में गोलीबारी, तीन की मौत

न्‍यूयॉर्क: वर्ल्‍ड ट्रेड सेंटर हुए के पास हुए आतंकी हमले के महज 24 घंटे के भीतर ही अमेरिका के कोलोरेडो में वालमॉर्ट स्‍टोर में में हुई फायरिंग में तीन लोगों की मौत हुई है. कई अन्‍य लोगों के घायल होने की भी खबर है. पुलिस के मुताबिक, अभी तक हमलावर की पहचान नहीं हुई है. सुरक्षा की दृष्टि से लोगों को इस इलाके से दूर रहने को कहा गया है. स्‍थानीय पुलिस के मुताबिक यह घटना डेनवर उपनगरीय इलाके के वालमॉर्ट स्‍टोर में हुई. कोलोरेडो के थोनर्टन पुलिस ने पीडि़तों के बारे में अभी तक कोई सूचना नहीं दी है. किसी हमलावर के पकड़े जाने के बारे में भी कोई जानकारी नहीं है. थोनर्टन, डेनवर के उत्‍तर-पूर्व में तकरीबन 16 किमी दूर है.

स्‍थानीय पुलिस के मुताबिक यह घटना डेनवर उपनगरीय इलाके के वालमॉर्ट स्‍टोर में हुई. कोलोरेडो के थोनर्टन पुलिस ने पीडि़तों के बारे में अभी तक कोई सूचना नहीं दी है. किसी हमलावर के पकड़े जाने के बारे में भी कोई जानकारी नहीं है. थोनर्टन, डेनवर के उत्‍तर-पूर्व में तकरीबन 16 किमी दूर है. हालांकि पुलिस सूत्रों ने बताया कि फायरिंग के दौरान कई लोगों को गिरते देखा गया, लेकिन अभी तक हताहतों के बारे में कोई स्‍पष्‍ट सूचना नहीं है.

इतना जरूर है कि गोलीबारी शुरू होने के बाद कस्‍टमरों और कर्मचारियों को स्‍टोर छोड़कर बाहर भागते हुए देखा गया. स्‍थानीय समयानुसार यह घटना बुधवार शाम छह बजकर 30 मिनट पर हुई. स्‍थानीय टीवी चैनलों में दिखाया गया कि पुलिस ने पूरे एरिया को घेर लिया है और कई एंबुलेंस भी दिखाई दीं.

वर्ल्‍ड ट्रेड सेंटर के पास हमला

इससे 24 घंटे पहले न्‍यूयॉर्क के लोअर मैनहटन इलाके में वर्ल्‍ड ट्रेड सेंटर मेमोरियल के पास एक ट्रक सवार हमलावर ने बाइक ट्रैक पर लोगों पर पिकप-ट्रक चढ़ा दिया. इस घटना में आठ लोग मारे गए और कम से कम 12 अन्‍य घायल हो गए. ट्रक रुकने के बाद हमलावर दोनों हाथों में गन लेकर उतरा और चिल्‍लाने लगा. पुलिस की गोलीबारी में वह घायल हो गया. उसके पेट में गोली लगी है. उसका इलाज चल रहा है. हमलावर की पहचान उजबेकिस्‍तान के 29 वर्षीय नागरिक सैफुलो सैपोव के रूप में हुई. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक जब वह ट्रक से कूदा तो ‘अल्‍लाह हो अकबर’ चिल्‍ला रहा था.

न्‍यूयॉर्क के गवर्नर ने इसको आतंकी हमला करार देते हुए लोन वुल्‍फ अटैक (अकेला आतंकी) कहा है. पुलिस के सूत्रों ने बताया कि सैपोव 2010 में अमेरिका आया था और उसके पास फ्लोरिडा का ड्राइवर लाइसेंस था. इस बात की संभावना व्‍यक्‍त की जा रही है कि वह न्‍यू जर्सी में रहता था.

Related Articles

Back to top button