देशसुर्खियां

सभी विभागाध्यक्ष अपने अधीनस्थों अपने व अधीनस्थों के परिवार का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराना सुनिष्चित करें

उत्तराखंड
रिर्पोट विक्रम सिह

सभी विभागाध्यक्ष अपने अधीनस्थों अपने व अधीनस्थों के परिवार का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराना सुनिष्चित करें तथा प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करें कि सभी अधीनस्थों एवं अपने व अधीनस्थों के परिवार के सदस्यों का नाम मतदाता सूची में दर्ज कर लिया गया है। यह निर्देष शनिवार को जिला सभागार में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन के मध्यनजर जिला निर्वाचन अधिकारी रणवीर सिंहचौहान ने ‘‘स्वीप कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि अधिकारी इस बात का प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करेंगे कि उनके तथा अधीनस्थों के परिवार के सदस्यों के नाम मतदाता सूची में दर्ज हो गये हैं

और कोई पारिवारिक सदस्य मतदाता सूची में दर्ज होने से छूटा नहीं है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि आयोग के निर्देषानुसार प्रत्येक कार्यालय में स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत एक-एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाना है जो इस बात की तस्दीक करेंगे कि कार्यालय कार्मिकों, पारिवारिक सदस्यों एवं पड़ोसियों के नाम मतदाता सूची में दर्ज हो गये हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने
फ्यूचर वोटर के अन्तर्गत 14 से 17 आयु वर्ग के बच्चों की ईएलसी (इलेक्षन लिट्रेसी कमेटी), 18 से 20 आयु वर्ग के युवाओं हेतु न्यू वोटर ईएलसी तथा ओपन एज गु्रप ईएलसी गठित करने तथा प्रत्येक बूथ पर चुनावी पाठषाला का गठन करते हुए वहां पर वाल आफ डेमोक्रेसी वाल पेंटिग कर उसमें निर्वाचन संबंधी स्लोगन अंकित करने के निर्देष बैठक में दिये।

श्री चौहान ने वोटर लिस्ट को क्यूरीफाई करने हेतु बीएलओ को घर-घर जाने तथा उनके तथा अन्य अधिकारियों के रैंडम चैकिंग में किसी मतदाता विषेषकर
महिला मतदाता का नाम दर्ज न होने पर निर्वाचन अधिनियमों के अन्तर्गत कठोर कार्यवाही अमल में लाने की बात कही और कहा कि संबंधित कार्मिक को बक्षा
नहीं जायेगा। उन्होंने स्वीप के नोडल तथा प्रभारी अधिकारियों को विगत लोकसभा निर्वाचन से मतदाता प्रतिषत बढ़ाने हेतु हर संभव कदम उठाने के निर्देष दिये। उन्होंने जनपद में प्रत्येक मतदाता को मतदान हेतु जागरूक करने हेतु जनपद आइकान का चयन करने और ‘‘मस्कट’’ का निर्धारण करने को कहा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बूथ अवरनेस हेतु टीम में आषा, आंगनबाड़ी, एएनएम आदि को सम्मिलित करने को कहा।

उन्होंने स्वीप कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु वोटर एवरनेस फोरम तथा इंटर डिपाटमेंटल कमेटी गठन करने, सर्विस वोटर हेतु आयोग द्वारा जारी आदेषोंका अनुपालन करने के साथ विभिन्न कार्यो हेतु नोडल तथा सेक्टर मजिस्टेट्रों की पद नाम के आधार पर नियुक्ति करने के निर्देष सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी को दिये। उन्होंने कहा कि नियुक्ति के बाद अधिसूचना जारी होते ही सेक्टर मजिस्ट्रेट, पुलिस के अधिकारियों के साथ सभी बूथों तथा उनसे लगे गांवों आदि का नजरिया नक्षा, क्षेत्र का इतिहास, बूथों की क्रिटीकल व वरनेबल की स्थिति, वैकल्पिक रास्ते, बूथों की स्थिति, रैम्प आदि की पूरी जानकारी प्राप्त कर आयोग को प्रेषित करेंगे।

उन्होंने कहा कि जिन बूथों में रैम्प नहीं बन सकते वहां पर डोली की व्यवस्था करें। उन्होंने पुलिस विभाग को बूथवार शस्त्रों का सत्यापन करने के निर्देष दिये।

बैठक में अपर जिलाधिकारी टीएस मर्तोलिया, उप जिलाधिकारी सदर सीमा विष्वकर्मा टनकपुर अनिल गर्ब्याल लोहाघाट आरसी गौतम पाटी षिप्रा जोषी तहसीलदार टनकपुर पूनम पन्त लोहाघाट नीलू चावला सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी एनएस बोहरा सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button