देश

यूपी में मार्च 2017 के बाद कोई दंगा नहीं हुआ’, योगी सरकार का रिपोर्ट कार्ड

लखनऊ : सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अपनी सरकार की उपल्ब्धियां गिनाते हुए कहा कि प्रदेश में मार्च 2017 के बाद दंगे की कोई घटना नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश को जंगलराज से निकालना सरकार की प्राथमिकता में था और हमें इस बात की खुशी है कि मंत्रियों की मेहनत से लोगों में विश्वास की भावना आई है. सीएम ने कहा कि सरकार ने किसानों को उन्नत तकनीकी से जोड़ने का काम शुरू किया है. हमने किसानों को ट्यूब वेल और सोलर पंप देने शुरू कर दिया है. योगी ने कहा, ‘किसानों का कर्ज सरकार ने माफ किया है. 86 लाख किसानों के फसली कर्ज को माफ किया गया है.’

और क्या सीएम ने…
सीएम ने कहा कि पहले 100 दिनों में 80 हजार किलोमीटर सड़क को गड्ढा मुक्त किया. उन्होंने बताया कि हमारी सरकार ने एंटी भूमाफिया टास्क फोर्स का गठन किया. साथ ही बड़ी संख्या में जमीन पर अवैध कब्जे को हटाया गया. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार नई औद्योगिक नीति ला रही है, उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कार्ययोजना शुरू की.

सीएम ने कहा, ‘प्रदेश के अंदर 431 एनकउंटर के दौरान 15 अपराधी मार गिराए गए. अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो रही है. पुलिस के जवान भी बदमाशों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए. सीएम कहा कि कानपुर और आगरा में मेट्रो का काम शुरू होने जा रहा है. गाजियाबाद और नोएडा में मेट्रो के काम की कार्रवाई को और विस्तार देने की तैयारी है.

Related Articles

Back to top button