देश

PFA for 4) एसीएम 2 व सीओ तृतीय ने थाना सिविल लाइन के अंतर्गत दुकानों पर की ओवररेट की की जांच।

1) 62 रुपये सस्ता हुआ घरेलू रसोई गैस सिलेंडर, आज ले लागू होंगी नई दरें

गैर सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) 62 रुपये सस्ता हो गया है। अप्रैल में उपभोक्ताओं को सिलेंडर के लिए 779 रुपये चुकाने होंगे। लगातार दूसरे महीने सिलेंडर के दामों में गिरावट दर्ज की गई है। नई दरें बुधवार सुबह से लागू हो गई है।आईओसी के महाप्रबंधक (एलपीजी) अरुण प्रसाद ने बताया कि तेल कम्पनियों ने कमर्शियल सिलेंडर (19 किलो) में भी 96 रुपये कम किए हैं। कमर्शियल सिलेंडर अब 1369.50 रुपये का पड़ेगा। पांच किलो वाला सिलेंडर भी 21.50 रुपये कम होने के बाद 286.50 रुपये का हो गया है।

खाते में 263 रुपये सब्सिडी जाएगी

रसोई गैस सिलेंडर के बाजार भाव (गैर सब्सिडी रेट) में कमी के बाद उपभोक्ताओं के खाते में अब सब्सिडी के रूप में 263 रुपये जाएंगे। इसके बाद उपभोक्ताओं को सब्सिडी वाला सिलेंडर करीब 516 रुपये का पड़ेगा।

सिलेंडरअप्रैल के दाम14.2 किलो779.005 किलो286.5019 किलो1369.50
12 सिलेंडरों पर सब्सिडी देती है सरकार
वर्तमान में सरकार एक वर्ष में प्रत्येक घर के लिए 14.2 किलोग्राम के 12 सिलेंडरों पर सब्सिडी देती है। अगर इससे अधिक सिलेंडर चाहिए तो बाजार मूल्य पर खरीदारी करनी होती है। हालांकि सरकार हर साल 12 सिलेंडरों पर जो सब्सिडी देती है,उसकी कीमत भी महीने-दर-महीने बदलती रहती है। औसत अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क और विदेशी विनिमय दरों में बदलाव जैसे कारक सब्सिडी की राशि निर्धारित करते हैं।

2) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी के निर्देशन में कोरोना वायरस से बचाव हेतु बाजार में मास्क की माँग बढ़ जाने पर पुलिस लाइन में लगभग 30 पुलिस कर्मियों द्वारा 08 सिलाई मशीनों पर स्वयं मास्क बनाने का कार्य शुरू किया गया है। मास्क को तैयार कराकर थानों व पुलिसलाइन में नियुक्त कर्मियों को वितरित किया जायेगा, जिससे पुलिसकर्मी डियूटी के दौरान मास्क लगाकर अपनी सुरक्षा कर सकें। मास्क अतिरिक्त तैयार होने पर जनता के व्यक्तियों को भी बांटा जायेगा। जिससे कोरोना संक्रमण को रोका जा सके और लोगों को बचाया जा सके।

3) CM योगी ने की शीर्ष अधिकारियों के साथ समीकरण बैठक-

बैठक में ग़रीबों को मुफ़्त राशन देने की सीएम ने प्रमुखता से की समीक्षा-

सुबह 10 बजे बजे तक पूरे प्रदेश में 40 लाख लोगों में बाँटा जा चुका है मुफ़्त राशन…

युद्धस्तर पर हेल्थ प्रोटोकॉल का पालन करते हुए गरीबों के बीच किया जाए मुफ़्त राशन वितरण-CM

1हज़ार रुपया जल्द से जल्द सब तक अवश्य पहुँच जाए-CM

जरूरी वाहन चलते रहें,लेकिन यह सुनिश्चित हो वाहनों से सवारियां न ढोई जाएँ-CM

आम लोगों के लिए ज़रूरी सामानों की आपूर्ति जारी रहे-CM

सरकारी कर्मचारियों का वेतन समय पर उनके खाते में पहुँच जाये, वरना जवाबदेही तय कर कार्रवाई की जाएगी-CM

आपदा कार्य में लगे हर कर्मचारी का 50 लाख का बीमा सुनिश्चित कराया जाए-CM

जमात से वापस आए लोगों की युद्ध स्तर पर जांच हो,

जिन लोगों ने तथ्यों को छिपाया उनके ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्रवाई की जाए जमात के ज़रिए जो लोग विदेश के हैं उनके पासपोर्ट फ़िलहाल ज़ब्त कर लिया जाएं और यह सुनिश्चित हो की जमात के लोगों की गलतियों का खामियाजा आम लोगों को न भुगतना पड़े-CM

फ़सल की कटाई के संदर्भ में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि मंडियों को तैयार रखा जाए और ख़रीदारी के लिए जल्द से जल्द सारी तैयारियां सुनिश्चित करा ली जाएं।

4) एसीएम 2 व सीओ तृतीय ने थाना सिविल लाइन के अंतर्गत दुकानों पर की ओवररेट की की जांच।

एसीएम2 व सीओ तृतीय ने राशन की दुकानों का किया निरीक्षण।

कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर एसीएम द्वितीय रंजीत सिंह व सीओ तृतीय अनिल समानिया ने आज आज दोदपुर में मीट वाली गली तथा जोहरा बाग के गुलशेर वाली गली में कई राशन व किराना की दुकानों की जांच की गई। जिसमें फुटकर मूल्य से ज्यादा मूल्य पर सामान बेचने की शिकायत आई ।जिस पर वाणिज्य कर विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर श्री अनिल गुप्ता को जांच के लिए निर्देशित किया गया तथा इन दुकानों को बंद करवा दिया गया। इसी दौरान दोदपुर में एक व्यक्ति द्वारा चुपके से चिकन बेचने की शिकायत मिली, उन्हें चेतावनी दिया गया तथा उनकी दुकान को बंद करा दिया। प्रथक से इन सभी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

इसके साथ ही एसीएम2 व सीओ तृतीय घनश्याम पुरी गली नंबर 1, महाजन पैलेस प्लाजा वाली गली, विष्णुपुरी गंगा शरण प्रेस के पास, आदि जगहों पर राशन डीलर द्वारा वितरित किए जा रहे राशन की जांच की गई जहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए राशन वितरण का कार्य सुचारू रूप से चलता पाया गया।

Related Articles

Back to top button