देश

योजनाओ पर कुंडली मारे अफसरो की क्लास


bureau-vikram singh

भाजपा के जन कल्याणकारी वादो ने उत्तराखंड मे 2018 मे दुसरी पारी खेलने
का मौका दिया। लघु उधोगो मे रोजगार का अवसर ढुंड रहे युवको को भाजपा के
निकाय स्तर तक के कार्यकर्ता ने हर सम्भव कोशिश की। लघु उधोगो मे मधु
मक्की पालन,शहतूत पालन,हत्करधा उधोग मे निकाय स्तर के युवाओ को स्वरोजगार
दिया है। लालकुंआ के विधायक नवीन दुम्का ने ऐसा कर दिखाया है।

भाजपा की जन कल्याण कारी नीति यही तक नही है।नगर निगम हल्द्वानी मे योजनाओ पर
कुंडली मारे अधिशासी अधिकारी से मेयर जोगेंद्र रौतेला ने बैठके कर योजनाओ
को नगर के नागरिको के हक हुकूक मे काम किया।मलिन बस्ती मे हर उस गरीब को
आशियाना दिया। जिसकी गरीब कल्पना करता था। भाजपा का गरीब को आशियाना
मिले,बेरोजगार को रोजगार मिले,आमद मे आयी धनराशी का उसी मद मे खर्च
हो।ऐसा प्रयास किया गया। लालकुंआ मे सहकारीता मंत्री धन सिह रावत ने
जनऔषधी के रुप मे फार्म हाउस की फैक्ट्री को उबारने को विभागीय स्तर के
अधिकारीयो को निर्देश दिये है।

Related Articles

Back to top button