देश

जनसुनवाई में आये 65 आवेदन

कार्यालय अधीक्षक श्री रमेशचन्द्र जोशी ने मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई के दौरान 65 आवेदकों को व्यक्तिगत रूप से सुना तथा मौके पर ही हो सकने वाली समस्याओं का निराकरण कराया। जबकि मांगो से संबंधित आवेदनों को संबंधित विभागों को भेजकर परीक्षण कराने एवं उपयुक्त पाये जाने पर उसे अगामी कार्य योजना में सम्मलित करने के भी निर्देश निर्माण एजेंसियो के पदाधिकारियो को दिये। इस दौरान समस्त विभागो के जिला अधिकारी भी उपस्थित थे।
महाविद्यालय का कुआं सूख गया है, पीने के पानी की उठ खड़ी हुई है समस्या
जनसुनवाई में पालिटेक्निक महाविद्यालय बड़वानी के छात्राओ ने सामूहिक रूप से उपस्थित होकर बताया कि उनके संस्था में पीने का पानी दे रहा कुआं इस बार जनवरी माह में ही सूख गया है। जिसके कारण उन्हे तथा संस्था परिसर में रहने वाले लोगो को पीने के पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है। हर साल होने वाली इस समस्या का कोई स्थाई निराकरण करवाया जाये। इस पर जनसुनवाई कर रहे कलेक्टरेट कार्यालय अधीक्षक श्री रमेशचन्द्र जोशी ने आवेदन को नगर पालिका सीएमओ एवं पालिटेक्निक महाविद्यालय के प्राचार्य के पास भेजकर इस समस्या का कोई स्थायी समाधान सुझाने के निर्देश दिये।
बन रही सड़क, घरो से हो रही है उंची
जनसुनवाई में सुखविलास कालोनी की रहवासी एक महिला ने आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई कि मोहल्ले में नगर पालिका सीमेंट की सड़क का निर्माण करवा रही है। ठेकेदार जमीन को गहराई तक न खोदते हुए उपर ही 50 से.मी. मोटी सड़क का निर्माण करवा रहा है। जिससे यह सड़क कालानी में वर्षो से बने कई घरो की भराई से भी उंची हो रही है। इससे वर्षाकाल में बहने वाला पानी घरो में से होकर बहने लगेगा। अतः ठेकेदार को निर्देशित किया जाये कि वह जमीन खोदकर सीमेंट की सड़क बनाये। जिससे घरो में वर्षाकाल का पानी न भरने पाये। इस पर जनसुनवाई कर रहे अधीक्षक श्री जोशी ने आवेदन को नगर पालिका अधिकारी के पास भेजकर शिकायत का समुचित निराकरण करवाने के निर्देश दिये।
पति की मृत्यु पश्चात् दिलवाई जाये अनुकम्पा नियुक्ति
जनसुनवाई में श्रीमती चन्दूमणी राठौर ने आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई कि उनके पति बोकराटा में संविदा वर्ग 3 में पदस्थ थे। पद पर रहने के दौरान उनकी मृत्यु मई 2016 में हो गई थी। जिसके कारण उन्हे अपने तीन छोटे-छोटे बच्चो की परवरिश करने से अत्यधिक परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है। अतः उन्हे पति के स्थान पर अनुकम्पा नियुक्ति दिलवाई जाये। इस पर जनसुनवाई कर रहे अधीक्षक श्री जोशी ने आवेदन को सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग के पास भेजकर शासन के नियमानुसार उचित कार्यवाही करवाने के निर्देश दिये।
नारी शक्ति महिला समूह को दिलवाया जाये संकुल बैठक के लिए भवन
जनसुनवाई में नारी शक्ति महिला स्व-सहायता समूह धनोरा की महिलाओ ने सामूहिक रूप से जनसुनवाई में उपस्थित होकर शिकायत दर्ज कराई कि उनके संकुल की बैठक अभी तक पंचायत भवन में होती थी। किन्तु कुछ माह से उन्हे पंचायत भवन में बैठक करने हेतु चाबी नही दी जा रही है। अतः उन्हे धनोरा में रिक्त पड़े पुराने अस्पताल भवन, पुराने पंचायत भवन, पूर्व में लग रहे ग्रामीण बैंक में से कोई एक भवन आवंटित कराया जाये जिससे वे अपने संगठन की बैठक सहित अन्य कार्य कर सके। इस पर जनसुनवाई कर रहे अधीक्षक श्री जोशी ने आवेदन को जनपद पंचायत सेंधवा सीईओ के पास भेजकर शासन के नियमानुसार उचित कार्यवाही करवाने के निर्देश दिये।
अतिथि शिक्षको के लिए भी मान्य हो डीएलएड
जनसुनवाई में शासकीय प्राथमिक विद्यालयो में पढ़ाने वाले अतिथि शिक्षको ने सामूहिक रूप से उपस्थित होकर बताया कि अप्रशिक्षित शिक्षको के लिए (एमपीएससीआरटीएनआईओएस) के माध्यम से डीएलएड दूरस्थ शिक्षा कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस हेतु पूर्व में उनसे आवेदन लेकर प्रवेश प्रक्रिया करवाई गई थी। जब वे संबंधित संस्था में अपनी उपस्थिति देने पहुंचे तो उन्हे बताया गया कि शासकीय शालाओ के अतिथि शिक्षको को यह कोर्स की पात्रता नही है। अतः उन्हे भी यह कोर्स उसी प्रकार करवाने की पात्रता दिलवाई जाये, जिस प्रकार प्रायवेट स्कूलो के शिक्षको को यह कोर्स करने की पात्रता है। इस पर जनसुनवाई कर रहे अधीक्षक श्री जोशी ने शिक्षको को बताया कि यह मुद्दा शासन स्तर का होने के कारण उनका यह आवेदन संबंधित विभाग को भोपाल भेजा जायेगा। वहां से जैसे निर्देश प्राप्त होंगे, उसके पश्चात् ही उचित कार्यवाही हो सकेगी।
कालोनी के चेम्बर चौक है, जिसके कारण रहना हो रहा है दुश्वर
जनसुनवाई में साईनाथ कालानी ‘‘बी ब्लाक‘‘ के रहवासियो ने उपस्थित होकर शिकायत दर्ज कराई कि उनके कालानी के सभी चेम्बर चौक हो गये है। जिसका गंदा पानी सड़को एवं कालानी में बह रहा है। इससे उठने वाली दुर्गंध के कारण लोगो को रहना मुश्किल हो रहा है। वही कालोनी में फैल रही इस गंदगी के कारण बीमारियां भी फैलने की आशंका हमेशा बनी रहती है। अतः सेप्टिक टेंको पर हुए अतिक्रमणो को हटवाते हुए सीवेज लाईनो को दुरस्त करवाया जाये। इस कार्य में जो भी व्यय होगा वह कालोनीवासी भरने को तैयार है। इस पर जनसुनवाई कर रहे अधीक्षक ने आवेदन को एसडीएम बड़वानी के पास भेजकर शासन के नियमानुसार उचित कार्यवाही करवाने के निर्देश दिये।
खेतो में जाने के मार्ग में आता है नाला, जिससे वर्षाकाल में होती है परेशानी
जनसुनवाई में ग्राम तलून खुर्द एवं बजट्टा खुर्द के किसानो ने सरपंच एवं ग्रामवासियो के हस्ताक्षर किये हुए आवेदन देकर बताया कि उनके खेतो तक जाने वलो मार्ग के रास्ते में नाला पड़ता है। इस नाले पर पुलिया न होने के कारण वर्षाकाल में खेतो तक जाने में अत्यधिक परेशानियो का सामना करना पड़ता है। अतः नाले पर पुलिया का निर्माण करवाया जाये। इस पर जनसुनवाई कर रहे अधीक्षक श्री जोशी ने आवेदन को कार्यपालन यंत्री ग्रामीण विकास विभाग के पास भेजकर शासन के नियमानुसार कार्यवाही करवाने के निर्देश दिये।

Related Articles

Back to top button