देश

547 किसानों की हो चुकी है मौत, हर एक का क्लेम 50 हजार, लेकिन करना होगा इंतजार

भोपाल .अलीराजपुर जिले के 547 किसान, जिनकी मौत हो चुकी है उनके परिवारों को कृषक समूह बीमा क्लेम का पूरा मिलेगा या नहीं, इसका फैसला फिलहाल टल गया है। राज्य उपभोक्ता फोरम में 30 अक्टूबर को सुनवाई होनी थी, जिसे लेकर किसान परिवारों की काफी उम्मीद थी मगर जिरह नहीं हो पाई। इन सभी मृत किसानों ने वर्ष 2010 से 2013 के बीच 50 हजार रुपए का भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) से बीमा कराया था। दो करोड़ 47 लाख 80 हजार रुपए क्लेम का दावा भोपाल और इंदौर में किया गया है। अलीराजपुर की 26 लैम्पस सोसायटी के द्वारा समूह बीमा कराया गया था।

– एलआईसी का तर्क है कि स्थानीय जिला सहकारी बैंक की ओर से पूरे दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए गए, जबकि इन किसानों की लड़ाई लड़ रहे तत्कालीन कलेक्टर व प्रशासन का कहना है कि किसानों को तो क्लेम मिलता ही नहीं, यह तो जनसुनवाई में जब किसानों के परिवार आए तो खुलासा हुआ।

– अलग-अलग जनसुनवाई में इन किसानों की संख्या सामने आई। एलआईसी को नोटिस दिया तो बीमा क्लेम का मामला आगे बढ़ा। किसानों के परिवारों को कुछ पैसा मिला है, लेकिन क्लेम की पूरी राशि मिलना अभी बाकी है। कोर्ट में अपना पक्ष अच्छे से रख रहे हैं, उम्मीद है कि किसान परिवारों के हक में फैसला होगा।
– इस बीच राज्य उपभोक्ता फोरम ने सुनवाई की अभी अगली तारीख नहीं दी है। किसान परिवारों की ओर से वरिष्ठ वकील संजय वाजपेयी पैरवी कर रहे हैं।

कुछ किसानों को मिले हैं 10 हजार से 37 हजार रुपए तक
– ‘भास्कर’ के पास मौजूद सूची में कई ऐसे किसानों का जिक्र है, जिन्हें 10 हजार रुपए से लेकर 37 हजार 500 रुपए तक मिले हैं, जबकि बीमा 50 हजार रुपए का था। इनकी मौत होने के बाद उत्तराधिकारी ने वर्ष 2012 से 2014 के बीच दावा क्लेम एलआईसी को पेश किया है।

– एलआईसी का तर्क कोर्ट में सामने आएगा, लेकिन मेरी ओर से लगातार इसे फोलो किया जा रहा है। जहां तक फार्मेट में दावा क्लेम दस्तावेज देने की बात थी, यह दिया होगा तभी तो एलआईसी ने कुछ पैसा दिया। अब बात केवल क्लेम राशि की नहीं, 14% चक्रवृद्धि ब्याज, न्यायालयीन प्रक्रिया में हुए पूरे खर्च और दोषी लोगों पर कार्रवाई की है।

Related Articles

Back to top button