देश

भारत-फ्रांस सैन्य उप-समिति की 21वीं बैठक सम्पन्न, द्विपक्षीय रक्षा सहयोग तंत्र के दायरे में नई पहल

भारत-फ्रांस सैन्य उप समिति (एमएससी) की 21वीं बैठक सम्पन्न हुई। यह बैठक 16-17 अक्टूबर, 2023 को वायु सेना स्टेशन, नई दिल्ली में आयोजित की गई। दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग आगे बढ़ाने के लिए यह एक मंच के रूप में अपनी अहम भूमिका अदा निभाता रहा है।

दोनों देशों की सह-अध्यक्षता में हुई बैठक  

इस दौरान बैठक की सह-अध्यक्षता भारत की ओर से मुख्यालय आईडीएस में इंटीग्रेटेड स्टाफ (सैन्य सहयोग) के सहायक प्रमुख एयर वाइस मार्शल आशीष वोहरा और फ्रांस की ओर से संयुक्त स्टाफ के अंतर्राष्ट्रीय सैन्य संबंध के जनरल ऑफिसर मेजर जनरल एरिक पेल्टियर ने की।

दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग बढ़ाने के लिए स्थापित मंच

भारत-फ्रांस एमएससी मुख्यालय, एकीकृत रक्षा स्टाफ और फ्रांसीसी सशस्त्र बलों के संयुक्त स्टाफ मुख्यालय के बीच रणनीतिक और परिचालन स्तरों पर नियमित बातचीत के माध्यम से दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए स्थापित एक मंच है।

द्विपक्षीय रक्षा सहयोग तंत्र के दायरे में नई पहल

यह बैठक मैत्रीपूर्ण, गर्मजोशीपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में आयोजित की गई। इस दौरान हुई चर्चा मौजूदा द्विपक्षीय रक्षा सहयोग तंत्र के दायरे में नई पहल और चल रही रक्षा गतिविधियों को मजबूत करने पर केंद्रित रही।

भारत-फ्रांस द्विपक्षीय रक्षा सहयोग

भारत और फ्रांस के बीच घनिष्ठ और मैत्रीपूर्ण संबंध हैं। 1998 में, दोनों देशों ने एक रणनीतिक साझेदारी में प्रवेश किया, जो घनिष्ठ और बढ़ते द्विपक्षीय संबंधों के अलावा कई अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर उनके विचारों की समानता का प्रतीक है। रक्षा और सुरक्षा सहयोग, अंतरिक्ष सहयोग और नागरिक परमाणु सहयोग के क्षेत्र हमारी रणनीतिक साझेदारी के प्रमुख स्तंभ हैं।

भारत-फ्रांस रक्षा सहयोग द्विपक्षीय संबंधों का मजबूत स्तंभ है। याद हो इसी वर्ष प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस संबंध में संकेत देते हुए कहा था कि दोनों देश तीसरी दुनिया के मित्रवत देशों के लिए भी प्रमुख सैन्य साजो सामान का संयुक्त रूप से निर्माण करेंगे। इनके अलावा, भारत और फ्रांस हिंद प्रशांत क्षेत्र में समुद्री सुरक्षा, आतंकवाद का मुकाबला, जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा और सतत वृद्धि और विकास जैसे सहयोग के नए क्षेत्रों में तेजी से लगे हुए हैं।

Related Articles

Back to top button