देश

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में बड़ी गिरावट, सिर्फ 175 मरीज सक्रिय, 24 घंटे में मिले 12 संक्रमित

रायपुर । प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण धीरे-धीरे कम होता जा रहा है। राज्य में वर्तमान में 175 मरीज सक्रिय हैं। होली के दिन यानी 18 मार्च को प्रदेश में 12 कोरोना वायरस के नए मरीज मिले, वही किसी की भी मौत नहीं हुई है।

जानिए छत्‍तीसगढ़ में कोरोना की क्‍या है स्थिति

स्वास्थ विभाग के अनुसार दुर्ग, राजनांदगांव, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, बलोदा बाजार, कोरबा, महासमुंद, जांजगीर चांपा, सरगुजा, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, बस्तर, कोंडागांव, सुकमा, कांकेर, नारायणपुर, बीजापुर में एक भी नए मरीज नहीं मिले। रायपुर में 3 बिलासपुर में तीन जसपुर में 2 धमतरी रायगढ़ मुंगेली में एक एक मरीज मिले हैं इसी तरह 17 मार्च की स्थिति में 20 कोरोना के नए मरीज मिले वही इस दिन सक्रिय मरीजों की स्थिति 195 थी 16 मार्च की बात करें तो इस दिन 28 नए मामले सामने आए और सक्रिय मरीजों की संख्या 225 थी।

अभियान के राज्य नोडल अधिकारी डॉक्टर सुभाष मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में कोरोना वायरस मन की स्थिति सामान्य है। मरीजों की संख्या कम होती जा रही है। स्थिति बेहतर है, लेकिन लापरवाही नहीं करनी है। किसी भी तरह की लापरवाही स्थिति को खराब कर सकती है। कोरोना के लक्षण नजर आने पर केंद्रों में जाकर निशुल्क जांच कराएं यदि रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो ओ माय सुलेशन के तहत निशुल्क इलाज की सुविधा उपलब्ध है। गंभीर मरीजों के लिए भी बेहतर इलाज की सुविधाएं अभी मौजूद है।

हालांकि कोरोनावायरस ओं की संख्या बेहद ही कम है। इस बार अधिकांश मरीज घर में ही इलाज करा रहे हैं। डॉक्टर सुभाष ने कहा किजिन्होंने भी अब तक टीका नहीं लगाया है, वह सोमवार से अस्पताल में जाकर निशुल्क कोरोना का टीका लगाएं। राज्य सरकार 12 वर्ष से अधिक व्यक्तियों का टीकाकरण कर रही है। प्रदेश में अब तक 3 करोड़ 85 लाख से अधिक टीकाकरण किया जा चुका है।

Related Articles

Back to top button