देश

विंडीज ने नेपाल को 101 रन से रौंदा

कप्तान शाई होप (132) और निकोलस पूरन (115) के शतकों की मदद से वेस्ट इंडीज ने विश्व कप क्वालीफायर के ग्रुप-ए मुकाबले में गुरुवार को नेपाल को 101 रन से रौंद दिया। हरारे स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर खेले गये मुकाबले में विंडीज ने टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 339 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में नेपाल की पूरी टीम 49.4 ओवर में 238 रन पर सिमट गयी। कैरिबियाई टीम के लिये होप ने 129 गेंद पर 10 चौकों और तीन छक्कों के साथ 132 रन की कप्तानी पारी खेली। निकोलस पूरन ने 94 गेंद पर 10 चौके और चार छक्के जड़कर 115 रन का योगदान दिया। इसके अलावा रॉवमैन पॉवेल ने 29 (14) रन जबकि ब्रैंडन किंग ने 32 (42) रन का योगदान दिया।

नेपाल ने लक्ष्य का पीछा करते हुए पांच विकेट 92 रन पर ही गंवा दिये। आसिफ शेख ने हालांकि निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ मिलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। आसिफ ने 93 गेंद पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से 63 रन की पारी खेली। दीपेंद्र सिंह ऐरी (20 गेंद, 23 रन), गुलशन झा (58 गेंद, 42 रन) और करन केसी (27 गेंद, 28 रन) ने नेपाल का सम्मान बचाने में आसिफ का बखूबी साथ दिया। मैच के आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर करन का विकेट गिरने के साथ नेपाल की पारी समाप्त हो गयी।

वेस्ट इंडीज की इस बड़ी जीत में जेसन होल्डर ने तीन विकेट चटकाये, जबकि अल्ज़ारी जोसेफ़, कीमो पॉल और अकील हुसैन को दो-दो विकेट प्राप्त हुए। काइल मेयर्स ने एक सफलता हासिल की। वेस्ट इंडीज दो मैचों में दो जीत के साथ ग्रुप-ए तालिका में शीर्ष पर कायम है, जबकि नेपाल तीन मैचों में दो जीत और एक हार के साथ चौथे स्थान पर है। विश्व कप क्वालीफायर के एक अन्य मैच में नीदरलैंड ने अमेरिका को पांच विकेेट से मात दी। अमेरिका ने नीदरलैंड के सामने 212 रन का लक्ष्य रखा, जिसे डच टीम ने 43.2 ओवर में हासिल कर लिया।

Related Articles

Back to top button