देश

रोहित के विकेट पर नवीन-उल-हक का यूनीक सेलिब्रेशन

:एक बॉल पर 2 बार रनआउट होने से बचे मेयर्स, मधवाल ने 2 बॉल पर 2 विकेट लिए; मोमेंट्स
चेन्नई
मुंबई इंडियंस ने IPL-2023 का एलिमिनेटर जीत लिया है। टीम ने लखनऊ सुपरजायंट्स को 81 रन के बड़े अंतर से हराया। अब क्वालिफायर्स-2 में रोहित शर्मा की टीम का सामना डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस से 26 मई को अहमदाबाद में होगा।
बुधवार को खेले गए मुकाबले के दौरान कई रोचक पल देखने को मिले। इनमें आकाश मधवाल की रिकॉर्ड ब्रेकिंग गेंदबाजी, काइल मेयर्स को मिला जीवनदान, नवीन-उल-हक का यूनीक सेलिब्रेशन और लखनऊ के तीन रनआउट भी शामिल हैं।
शुरुआत मुंबई की पारी के टॉप मोमेंट्स से…
1. रोहित के विकेट पर नवीन का अनोखा सेलिब्रेशन
लखनऊ के बॉलर नवीन उल हक ने पारी के चौथे ओवर की दूसरी बॉल पर रोहित शर्मा का विकेट लिया। नवीन की गेंद पर रोहित ने एक्स्ट्रा कवर पर शॉट खेला और बॉल सीधे आयुष बडोनी के हाथों में गई। बडोनी के कैच करते हुए नवीन ने अनोखा सेलिब्रेशन किया। उन्होंने अपने दोनों हाथों की अंगुलियों को अपने कानों में लगाकर कान बंद कर लिए। इसका मतलब है कि बाहरी शोर को बंद कर दो।
इम्पैक्ट : कप्तान रोहित शर्मा 11 रन बनाकर आउट हुए और मुंबई ने 30 रन पर पहला विकेट गंवाया। इससे ईशान किशन दवाब में आ गए और 38 के टीम स्कोर पर विकेटकीपर निकोलस पूरन को कैच दे बैठे।

Related Articles

Back to top button