देश

मध्यप्रदेश:जबलपुर में तीन जगहों पर NIA की दबिश;

टेरर फंडिंग से जुड़ा हो सकता है मामला

मध्यप्रदेश
जबलपुर में शुक्रवार देर रात एनआईए की टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ छापामार कार्रवाई की। टीम ने बड़ी ओमती क्षेत्र में हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक के घर के आसपास कार्रवाई की। सूत्रों के मुताबिक टीम ने मकसूद कबाड़ी और अहद उल्लाह अंसारी के घर पर दबिश दी है। सूत्र ये भी बता रहे हैं कि मामला टेरर फंडिंग से जुड़ा हो सकता है। भोपाल में हुई टेरर फंडिंग के मामले में कुछ लोगों के नाम सामने आए है, इसे लेकर ही एनआईए की टीम छानबीन में जुटी है

मौके पर एनआईए के अधिकारियों के साथ ही जबलपुर एसपी तुषारकांत विद्यार्थी समेत भारी पुलिस बल तैनात रहा। बताया जा रहा है कि टीम ने एक साथ तीन जगहों पर दबिश दी है। सिविल लाइन में 2 जगह, बड़ी ओमती में 2 जगह और आधारताल में एक जगह दबिश दी गई है। इस दौरान कार्रवाई का कवरेज करने पहुंचे कुछ मीडियाकर्मियों के मोबाइल भी पुलिस ने छीन लिए। एनआईए और स्थानीय पुलिस मीडिया को इस कार्रवाई को लेकर कोई भी जानकारी देने से बच रही है।

Related Articles

Back to top button