देश

बंद हुई इंदौर बिलासपुर फ्लाइट

बिलासपु। विमान सेवा सुविधा के मामले में अंचलवासियों के लिए यह अच्छी खबर नहीं हो सकती। अलायंस एयर विमानन कंपनी ने बिलासपुर से इंदौर के बीच चलने वाली फ्लाइट को बंद कर दिया है। विमान सेवा बंद करने के पीछे अच्छा रिस्पांस ना आना बताया जा रहा है। विमानन कंपनी के इस निर्णय से हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति के पदाधिकारियों का गुस्सा फूटने लगा है।

विमानन कंपनी के उड़ान के लिए जारी समर शेड्यूल में बिलासपुर से इंदौर फ्लाइट की बुकिंग बंद कर दी गई है। फ्लाइट की बुकिंग बंद होने इंदौर व इंदौर से बिलासपुर आने वाले यात्रियों को बड़ा झटका लगा है।बिलासपुर में लंबे संघर्ष के बाद विमान सेवा शुरू हुई थी। पहले चरण में बिलासपुर से दिल्ली,जबलपुर व प्रयागराज के लिए फ्लाइट शुरू की गई थी। दूसरे चरण में बिलासपुर से इंदौर तक की उड़ान सेवा अक्टूबर 2022 में शुरू हुई। पर अब सिर्फ चार माह बाद ही यह सेवा बंद कर दी गई। जारी समर शेड्यूल में बिलासपुर-इंदौर विमान सेवा को शामिल नहीं किया गया है। 24 मार्च को आखरी फ्लाइट बिलासपुर से इंदौर तक के लिए है। वहीं 26 मार्च से इंदौर की फ्लाइट की बुकिंग नहीं होगी

Related Articles

Back to top button