देश

प्रह्लाद पटेल के ही ट्वीट से बनी भ्रम की स्थिति:

लोग देने लगे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनने की बधाई; पार्टी नेता बोले-ऐसी खबरें निराधार

भोपाल
मध्यप्रदेश में पिछले दो दिन से सोशल मीडिया पर खबरें चल रही हैं कि केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल को बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बना दिया गया है। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर ही प्रह्लाद पटेल को इसके लिए बधाइयां भी मिलने लगी। हालांकि पार्टी की ओर से ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई। खुद प्रह्लाद पटेल ने इन चर्चाओं को काल्पनिक बताया। उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है। वह जबलपुर से दिल्ली के लिए रवाना हो गए। वे 28 मई को नए संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे।
दरअसल मंगलवार को कैबिनेट की बैठक के बाद सागर बीजेपी में विवाद सामने आया था। बताया जा रहा है कि उसे लेकर बुधवार रात बीजेपी की बैठक हुई थी। इस बैठक में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद पटेल, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और सीएम शिवराज सिंह चौहान के बीच करीब ढाई घंटे तक बातचीत हुई। अगले दिन सुबह गुरुवार को प्रह्लाद पटेल ने एक ट्वीट किया। जिसके बाद से ही उन्हें प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बनाए जाने की खबरें उड़ने लगी।

Related Articles

Back to top button