देश

तूफान अगले 24 घंटे में गुजरात तट से टकराएगा

गुजरात-मुंबई में भारी बारिश, अब तक 37 हजार से ज्यादा लोगों को हटाया गया
पोरबंदर/द्वारका
तूफान के असर से गुजरात में द्वारका के तट पर उठती ऊंची लहरें।
अरब सागर में उठा तूफान बिपरजॉय के गुजरात से टकराने में सिर्फ एक दिन बाकी है। 15 जून की शाम तक यह कच्छ जिले के जखौ पोर्ट से टकराएगा। दस दौरान 150 किमी/घंटे तक की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है।
गुजरात और मुंबई के तटीय इलाकों में तेज हवाओं और ऊंची लहरों के चलते अब तक 9 लोगों की मौत की खबर है। वहीं, गुजरात सरकार ने कच्छ-सौराष्ट्र में समुद्र तट से 10 किलोमीटर की सीमा में 7 जिलों से 37 हजार से ज्यादा लोगों को निकालकर शेल्टर होम में भेजा है।
बिपरजॉय पिछले 25 साल में जून महीने में गुजरात के तट से टकराने वाला पहला तूफान होगा। इससे पहले 9 जून 1998 को एक तूफान गुजरात के तट से टकराया था। तब पोरबंदर के पास 166 KMPH की रफ्तार से हवा चली

Related Articles

Back to top button