देश

अमरनाथ गुफा में पूजा के साथ यात्रा की रस्मी शुरुआत

:गुफा में पहली पूजा की गई, LG वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से शामिल हुए

श्रीनगर
जम्मू-कश्मीर स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा मंदिर में प्राकृतिक रूप से निर्मित शिवलिंग। यह फोटो 3 जून का है। – Dainik Bhaskar
जम्मू-कश्मीर स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा मंदिर में प्राकृतिक रूप से निर्मित शिवलिंग। यह फोटो 3 जून का है।
दक्षिण कश्मीर स्थित अमरनाथ गुफा में शनिवार को ‘प्रथम पूजा’ के साथ ही वार्षिक अमरनाथ यात्रा की रस्मी शुरुआत हो गई। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल (LG) मनोज सिन्हा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ‘प्रथम पूजा’ (पहली पूजा) में शामिल हुए। इस साल तीर्थयात्रा 1 जुलाई से शुरू होगी और 31 अगस्त को समाप्त होगी। पिछले साल यात्रा में करीब 3 लाख श्रद्धालु शामिल हुए थे

अमरनाथ यात्रा का ऐप भी जारी
अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (SASB) दुनियाभर के लोगों के लिए सुबह और शाम की आरती का सीधा प्रसारण भी करेगा। यात्रा, मौसम और कई सेवाओं का ऑनलाइन लाभ उठाने के लिए अमरनाथ यात्रा का ऐप गूगल प्ले स्टोर पर जारी कराया गया है।
ये दो अलग-अलग जगह के विजुअल हैं। पहली फुटेज में बाबा बर्फानी का दरबार है जहां प्रथम पूजा की जा रही है। जबकि दूसरा विजुअल श्रीनगर का है इसमें LG मनोज सिन्हा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पूजा में शामिल हुए हैं।
ये दो अलग-अलग जगह के विजुअल हैं। पहली फुटेज में बाबा बर्फानी का दरबार है जहां प्रथम पूजा की जा रही है। जबकि दूसरा विजुअल श्रीनगर का है इसमें LG मनोज सिन्हा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पूजा में शामिल हुए हैं।
17 अप्रैल से शुरू हो चुके हैं रजिस्ट्रेशन
अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन 17 अप्रैल से शुरू हो गए हैं। रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से किए जा रहे हैं। अधिकारियों के मुताबिक, अनंतनाग जिले में पहलगाम ट्रैक और गांदरबल जिले में बालटाल

Related Articles

Back to top button