मनोरंजन

3 बंगले और 7 कारों की मालकिन थीं श्रीदेवी, 90 के दशक में लेती थी 1 करोड़ फीस

बॉलीवुड में हवा हवाई, चांदनी के नाम से मशहूर श्रीदेवी एक ऐसी शख्सित थीं जिनके बारे में जितना कहा जाए उतना कम है। हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कहने वाली श्रीदेवी बॉलीवुड की पहली सुपरस्टार एक्ट्रेस थी। इसके साथ ही वह 90 के दशक में बॉलीवुड की पहली एक मात्र ऐसी एक्ट्रेस थी, जिन्होंने अमिताभ बच्चन के जितनी फीस की डिमांड की थी। 90 के दशक में श्रीदेवी का करियर बुलंदियों पर था। उनकी बुलंदी से न सिर्फ एक्ट्रेस बल्कि एक्टर भी खुद को इनसिक्योर फील करते थे। क्योंकि फिल्ममेकर्स श्रीदेवी को हिट का फॉर्मूला मानते थे। उस दौर में वही मात्र एक ऐसी एक्ट्रेस थी जिसके अंदर अमिताभ बच्चन के बराबर फीस मांगने की हिम्मत थी। क्योंकि उनका लाइफ स्टाइल काफी लग्जॉरियस था। आगे की स्लाइड में जानिए कैसा था श्रीदेवी का लाइफस्टाइल और कितनी है।

वहीं उनका लाइफ स्टाइल भी काफी लबिश था। श्रीदेवी करीब 247 करोड़ रुपए की मालकिन थीं, जिसमें तीन घर की मालकिन थीं, जिनकी टोटल कीमत 62 करोड़ बताई जाती है।

श्रीदेवी की नेट वर्थ प्रॉपर्टी में 7 लग्जरी कारें हैं, जिसमें ऑडी, पोर्श सयेन, मसारेती और बेंटले शामिल हैं। इनमें से पोर्श सयेन उनकी फेवरेट कार थी। उनकी गाड़ियों की कीमत करीब 9 करोड़ रुपए थी। वह चिंग्स चाइनीज, लक्स और तनिष्क जैसे ब्रांड्स की ब्रांड एंबेस्डर भी थी।

श्रीदेवी ने फिल्मों में जब काम करना बंद किया था तब उन्होंने प्रोडक्शन में अपनी किस्मत आजमाई। श्रीदेवी प्रोडक्शन हाउस द्वारा सलमान खान की वांटेड, मिलेंगे-मिलेंगे और नो एंट्री जैसी फिल्में शामिल हैं।

वह 1985 से 1992 तक बॉलीवुड की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली हीरोइन थी। वह 90 के दशक में भी 1 करोड़ फीस की डिमांड करती थीं जब बाकी दूसरे स्टार्स को 20 से करीब 30 लाख रुपए मिलते थे।

श्रीदेवी खुद को फिट रखने के लिए काफी कुछ करती थीं। बताया जाता है कि वह डेली खुद पर करीब 25 लाख रुपए खर्च करती थीं। वह काफी महंगे कॉस्मेटिक, जूते, शेड्स, चप्पल, क्लैचिज जैसी कई तरह की एक्सेसरिज की शौकीन थीं। यही वजह है कि वह हमेशा ही बेहद खूबसूरत दिखती थीं। इसके अलावा उनके 3 बंगले भी हैं।

श्रीदेवी हर तरह के फंक्शन में हमेशा ही डिजाइनर चीजें पहनती थीं। मनीष मल्होत्रा तो मानो उनके परमानेंट डिजाइनर हैं, जो आए दिन ही श्रीदेवी और उनकी दोनों बेटियों के साथ अपने डिजाइनर कपड़ों की फोटोज पोस्ट करते रहते हैं।

बॉनी कपूर से शादी करने के बाद श्रीदेवी ने पूरा ध्यान उन पर और अपनी बेटियों पर फोकस किया और सिनेमा को छोड़ दिया। लेकिन बाद में उन्होंने 2012 में आई इंल्गिश विंग्लिश से कमबैक किया।

2012 में ‘इंग्लिश विंग्लिश’ करने के बाद श्रीदेवी बॉलीवुड के अलावा साउथ में भी छा गईं। रिपोर्टों के मुताबिक, वे एक फिल्म का 3.5 से 5 करोड़ रु. चार्ज करती थीं।

वह अपने दौर की पहली एक्ट्रेस थीं, जिन्होंने खुद की वैनिटी वैन बनवाई थी। एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था कि गांव में जब किसी फिल्म की शूटिंग होती थी तो उन्हें कपड़े बदलने में काफी दिक्कत होती थी, तभी उन्होंने खुद की वैनिटी वैन बनावाई।

2017 में उन्होंने मॉम में काम करके एक बार फिर से दिखा दिया था कि वह उनके अंदर अब भी वही जज्बा है जो कि 90 के दशक में था। यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई।

90 के दशक में श्रीदेवी के बॉलीवुड में आने से पहले विमेन ओरियंटेड फिल्में नहीं बनती थीं लेकिन हवा हवाई ने अभिनय बेजड़ अभिनय से इस तरह की फिल्मों को बढ़ावा दिया। उन्होंने ‘नगीना’, ‘चांदनी’, ‘लम्हे’ और ‘चालबाज’ जैसी फिल्में कीं और अपनी अलग पहचान बनाई। अब बॉलीवुड में काफी विमेन ओरियंडेड फिल्मों का निर्माण होने लगा है।

श्रीदेवी न सिर्फ एक्टिंग में बल्कि वह एक सुपरस्टार होने के साथ-साथ उन्हें पेंटिंग और डांस का भी बेहद शौक था।

Related Articles

Back to top button