मनोरंजन

इस दिन रिलीज होगा ‘आदिपुरुष’ से जुड़ा प्रभास का फर्स्ट लुक ? राम के किरदार में दिखेंगे ‘बाहुबली’

नई दिल्ली। साउथ सिनेमा के मशहूर अभिनेता प्रभास अपनी फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर लंबे वक्त से चर्चा में बने हुए हैं। उनकी यह फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अब फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर नई चर्चा शुरू हो गई है। सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार राम नवमी पर फिल्म ‘आदिपुरुष’ से जुड़ा प्रभास का फर्स्ट लुक रिलीज होगा।

सोशल मीडिया पर इस फिल्म का नाम ट्रेंड कर रहा है। जिसमें प्रभास के फैंस और तमाम सोशल मीडिया यूजर्स ट्वीट पर फिल्म ‘आदिपुरुष’ से जुड़े प्रभास के फर्स्ट लुक के रिलीज होने के बारे में बात कर रहे हैं। हालांकि फिल्म के मेकर्स की ओर से अभी तक किसी भी लुक के रिलीज होने की घोषणा नहीं हुई है। बावजूद इसके प्रभास के फैंस फिल्म ‘आदिपुरुष’ में उनके फर्स्ट लुक को देखने के लिए एक्साइटेड हैं।

गौरतलब है कि ‘आदिपुरुष’ प्रभास की बिग बजट फिल्म होगी। इस फिल्म में उनके साथ अभिनेता सैफ अली खान और अभिनेत्री कृति सेनन मुख्य भूमिका में दिखाई देने वाली हैं। पहले फिल्म ‘आदिपुरुष’ इस साल रिलीज होने वाली थी, लेकिन आमिर खान की बहुचर्चित लाल सिंह चड्ढा को रिलीज करने के कारण इसकी रिलीज डेट को बदल दिया गया था। बीते दिनों महा शिवरात्रि के मौके पर फिल्म ‘आदिपुरुष’ की नई रिलीज डेट की घोषणा की गई थी।

पहले यह फिल्म इस साल 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, मगर आमिर खान की फिल्म का रास्ता साफ करने के लिए ‘आदिपुरुष’ की रिलीज डेट शिफ्ट कर दिया गया था। प्रभास, सैफ अली खान, कृति सेनन स्टारर यह फिल्म अब 12 जनवरी 2023 में रिलीज की जाएगी। फिल्म अदिपुरुष का निर्देशन ओम राऊत ने किया है, जबकि फिल्म के निर्माता भूषण कुमार, कृष्णा कुमार , ओम राऊत, प्रसाद सुतार और रेट्रोफिल्स के राजेश नायर हैं।

फिल्म ‘आदिपुरुष’ में प्रभास राम और कृति सेनन सीता का किरदार निभाएंगे। फिल्म प्यार का पंचनामा फेम सनी सिंह लक्ष्मण के किरदार में नजर आने वाले हैं। फिल्म में सैफ अली खान रावण का किरदार करते दिखाई देंगे। शुरुआत में सैफ अली खान के इस किरदार के लिए काफी विरोध किया गया था। हालांकि सैफ के फैन इस फिल्म में उनके किरदार को देखने के लिए खासे उत्साहित भी हैं। फिल्म रामायण महाकाव्य पर आधारित है। यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज की जाएगी।

Related Articles

Back to top button