मनोरंजन

करण जौहर-अक्षय कुमार और शाहरुख खान की वजह से गिरफ्तार हुए KRK? जानें

कहा जा रहा था कि करण जौहर (Karan Johar), शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), अक्षय कुमार (Akshay Kumar) आदि की वजह से केआरके को जेल जाना पड़ा है। ऐसे में अब खुद केआरके ने इसको लेकर ट्वीट किया है।
करण जौहर-अक्षय कुमार और शाहरुख खान की वजह से गिरफ्तार हुए KRK? जानें

अभिनेता व क्रिटिक केआरके (KRK) हाल ही में जेल से बाहर आए हैं। केआरके ने जेल से बाहर आकर बदला लेने वाला ट्वीट किया था, लेकिन फिर उसे डिलीट करके मीडिया पर आरोप लगाए थे। वहीं सोशल मीडिया पर कई ऐसे पोस्ट देखने को मिल रहे थे, जहां कहा जा रहा था कि करण जौहर (Karan Johar), शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), अक्षय कुमार (Akshay Kumar) आदि की वजह से केआरके को जेल जाना पड़ा है। ऐसे में अब खुद केआरके ने इसको लेकर ट्वीट किया है।

क्या है केआरके का ट्वीट
केआरके ने कुछ देर पहले अपनी गिरफ्तारी को लेकर एक ट्वीट किया। केआरके ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘कई लोगों का कहना है कि मेरी गिरफ्तारी के पीछे करण जौहर का हाथ था। नहीं, ये सच नहीं है। करण, शाहरुख (खान), आमिर (खान), अजय (देवगन) और अक्षय (कुमार) आदि का मेरी गिरफ्तारी से कुछ लेना देना नहीं है।’केआरके का ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है।

गुलाम को राज्यसभा भेजकर जम्मू-कश्मीर में क्या गुल खिलाएगी भाजपा, बड़ा है प्लान
कैसा है सोशल मीडिया यूजर्स का रिएक्शन
बता दें कि केआरके का ये ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है और ट्रेंड में आ गया है।केआरके के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स रिएक्ट कर रहे हैं। कुछ ने लिखा है कि ये एक साजिश थी, तो किसी ने लिखा है कि ये एक टीआरपी स्टंट था। वहीं ढेर सारे यूजर्स ने केआरके को रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की ब्रह्मास्त्र का रिव्यू करने के लिए कहा है। इसके साथ ही कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने केआरके को उनके जेल के एक्सपीरियंस का भी रिव्यू करने को कहा है।

केआरके ने डिलीट किया ट्वीट
याद दिला दें कि जेल से बाहर आने के बाद केआरके ने अपने पहले ट्वीट में लिखा था, ‘मैं अपना बदला लेने के लिए वापिस आ गया हूं।’ हालांकि कुछ घंटों के बाद उन्होंने अपना ये ट्वीट डिलीट कर दिया था। केआरके ने बदला लेने की बात जिस तरह से की थी उससे उनका गुस्सा साफ झलक रहा था लेकिन अब ऐसा लग रहा है उनके सुर बदल गए हैं। रविवार की शाम को उन्होंने ट्वीट कर मीडिया पर आरोप मढ़ दिया कि मीडिया नई कहानियां बना रहा है। उन्होंने कहा कि उनके साथ जो भी बुरी चीजें हुई हैं उन्होंने उसे भुला दिया है।

मीडिया नई कहानियां बना रहा है…
अपना ट्वीट डिलीट करने के बाद केआरके ने दूसरा ट्वीट किया और लिखा-‘मीडिया नई कहानियां बना रहा है। मैं वापस लौट आया हूं और सुरक्षित अपने घर पर हूं। मुझे किसी से कोई बदला लेने की जरूरत नहीं है। मेरे साथ जो भी बुरी चीजें हुईं मैंने उसे भूला दिया। मैं मानता हूं कि यह मेरी किस्मत में लिखा था।’

क्यों केआरके को हुई थी जेल
केआरके ने 2020 में ऋषि कपूर, इरफान खान और अक्षय कुमार पर विवादित ट्वीट किया था। इस मामले में उन्हें एयरपोर्ट से ही गिरफ्तार कर लिया गया था। इसके अलावा 2019 में एक केस में भी उनकी गिरफ्तारी हुई थी। केआरके की फिटनेस ट्रेनर ने उन पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। फिलहाल दोनों ही मामलों में उन्हें जमानत मिल गई है।

Related Articles

Back to top button